सुनिधि चौहान ने मशहूर म्यूजिक कम्पोजर हितेश सोनिक से शादी रचाई थी।
सुनिधि ने अपने एक इंटरव्यू में यह कहा था कि बच्चे को लेकर एक्साइटेड होने
के साथ-साथ नर्वस भी हैं। ये भी पढ़ें - अर्जुन के साथ संबंध की बात पर तुनकी मलाइका, जवाब सुन हो जाएंगे सन्न
सुनिधि ने यह भी स्वीकार किया था कि मां
बनना इस धरती पर सबसे मैजिकल और खूबसूरत एहसास है। उन्होंने कहा था किसी भी
औरत के लिया मां बनना सबसे बड़ी खुशी हैं।
सुनिधि ने रुकी रुकी,
डांस पे चांस, कमली, शीला की जवानी, इश्क सूफियाना, बीड़ी जलाइ ले, देसी
गर्ल, भागे रे मन जैसे मशहूर गानों के लिए जानी जती है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले बहुत सोचते हैं बिग बी
निकिता गांधी का नया सिंगल 'तू ही बता' किया जारी
आनंद देवरकोंडा-स्टारर 'हाईवे' का होगा सीधा ओटीटी रिलीज
Daily Horoscope