मुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार सुधीर मिश्रा को वेब सीरीज ‘होस्टेजिस’ में अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा के साथ काम करने में काफी मजा आया और उनका कहना है कि वह टिस्का के साथ फिर काम करना चाहते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिश्रा द्वारा निर्देशित दस एपिसोड्स की वेब सीरीज में टिस्का एक डॉक्टर के किरदार में हैं, जिनके परिवार का अपहरण कर लिया जाता है और उन्हें कहा जाता है कि अगर वह अपने परिवार को बचाना चाहती हैं तो उन्हें एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या करनी होगी।
मिश्रा ने एक बयान में कहा, ‘‘यह (टिस्का के साथ काम करना) एक शानदार अनुभव था। पहली बात, यह एक जिद्दी, मजबूत और बोल्ड महिला का किरदार है। जब आप बोल्ड शब्द सुनते हैं तो आपको हमेशा एक सेक्सुएलिटी का ख्याल आता है, लेकिन यहां बोल्ड का अर्थ ऐसी महिला से है जो स्वतंत्र है, एक पेशेवर है और अपने काम में माहिर है, वह एक मां और एक पत्नी भी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा ऐसी महिला किरदार से कम ही वास्ता पड़ा है। ऐसे मजबूत किरदार को निभाने के लिए आपको ऐसी ही अभिनेत्री चाहिए। हमें इसके लिए टिस्का मिलीं और वह शानदार हैं। वह जिस तरह किरदार को समझती हैं, अभिनय करती हैं, जो नजर आ रहा है वही नहीं निभातीं, बल्कि उससे आगे बढक़र उसे समझने का प्रयास करती हैं और उसे फ्लिप कर देती हैं, मुझे लगता है, वह शानदार है। उनके साथ काम करने में काफी मजा आया और मैं उनके साथ फिर से काम करना जरूर पसंद करूंगा।’’
इस शो में रोनित रॉय, प्रवीण डबास और दलिप ताहिल भी हैं।
(आईएएनएस)
मनाली में शूटिग करना बेहतर अनुभव रहा : बिग बी
शिल्पा शेट्टी के फिटनेस एप ने गूगल प्ले अवार्ड जीता
IMDB की भारतीय सितारों की सूची में प्रियंका शीर्ष पर
Daily Horoscope