• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एतराज 2 को लेकर बोले सुभाष घई, फिल्म में शामिल नहीं होंगी प्रियंका चोपड़ा जोनास

Subhash Ghai spoke about Aitraaz 2, Priyanka Chopra Jonas will not be a part of the film - Bollywood News in Hindi

सीक्वल के दौर में बनी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। ऐसे में हर निर्माता निर्देशक अपनी फिल्मों के सीक्वल बनाने में जुटा हुआ है। कुछ समय पूर्व गदर बनाने वाले निर्देशक अनिल शर्मा अपनी फिल्म का सीक्वल गदर-2 लेकर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित किए थे। आने वाले समय में दर्शकों को कई पुरानी फिल्मों के सीक्वल देखने को मिलने वाले हैं। इन्हीं में अब कभी स्वयंभू शोमैन रहे सुभाष घई शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपनी 2004 में प्रदर्शित हुई फिल्म एतराज के सीक्वल की घोषणा की है।
दिग्गज फिल्ममेकर सुभाष घई ने अपने करिअर में फैंस को कई सुपरहिट फिल्मों की सौगात दी है। उन्होंने कुछ दिन पहले ही निर्देशक अमित राय के साथ ‘एतराज 2’ लाने की जानकारी दी थी। अब घई ने खुलासा किया है कि प्रियंका फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी। साल 2004 में रिलीज हुई ‘एतराज’ में अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ प्रियंका की भी अहम भूमिका थी। तब प्रियंका की खूब सराहना हुई थी।

‘एतराज 2’ के निर्माता घई ने हाल ही में गोवा में 55वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (IFFI) में डीएनए से बातचीत के दौरान खुलासा किया कि प्रियंका ‘एतराज 2’ में लीड रोल में नजर नहीं आएंगी। इसकी वजह ये है कि ‘एतराज’ को रिलीज हुए 20 साल हो चुके हैं और अब उन्हें नई पीढ़ी के कलाकारों के साथ सीक्वल बनाना होगा।

पूर्व में घई ने सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट शेयर कर बताया था कि वे ‘एतराज’ का सीक्वल ला रहे हैं। माना जा रहा है कि सीक्वल में अक्षय और करीना की जगह भी नए चेहरों को मौका मिलेगा। प्रियंका तो वैसे भी पिछले कई सालों से बॉलीवुड से दूरी बना चुकी हैं। वह सिंगर निक जोनास के साथ शादी के बाद अमेरिका ही सैटल हो गईं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Subhash Ghai spoke about Aitraaz 2, Priyanka Chopra Jonas will not be a part of the film
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: subhash ghai spoke about aitraaz 2, priyanka chopra jonas will not be a part of the film, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved