मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर रोज नई-नई बातें सामने आ रही हैं। डेनमार्क के गायक व व्यवसायी एरियन रोमल ने उनके बारे में एक खुलासा करते हुए कहा है कि सुशांत आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) पर आधारित एक ऐप को बनाने की दिशा में काम कर रहे थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रोमल ने आईएएनएस को बताया कि सुशांत की योजना एआई के इस्तेमाल से गरीबों की मदद करने की थी।
रोमिल ने कहा, "एक साल पहले मार्च या अप्रैल में मुंबई में हुई एक पार्टी में सुशांत संग मेरी मुलाकात हुई थी। उस दौरान हम दोनों ने टेक्नोलॉजी को लेकर कई सारी बातें कीं। उन्होंने एक मोबाइल एप्लीकेशन के बनाने पर अपने विचार साझा किए। साल 2020 तक उन्हें कुछ न कुछ बनाना था। वह एआई के इस्तेमाल से कुछ बना रहे थे जिससे भारत में गरीबों की मदद हो सकें। सुशांत ने इस पर मुझसे बात तो की, लेकिन ज्यादा खुलासा नहीं किया क्योंकि यह उनका आईडिया था जिसके चोरी होने का डर था, लेकिन उन्होंने मुझे अपना कॉन्सेप्ट बताया। उनका मकसद इस ऐप के साथ गरीबों की मदद करना था।"
रोमल ने बीती बातों को याद करते हुए आगे बताया, "कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो आप पर अपना प्रभाव छोड़ते हैं। सुशांत उन्हीं लोगों में से एक थे। मैं भी ऐप बनाने के काम से जुड़ा रहा हूं, तो मुझे हमारीे बीच हुई बातचीत काफी दिलचस्प लगी। यह देखना वाकई में गजब है कि एक अभिनेता इतने जानकार हैं, जिनकी एआई सहित इसके लिए आवश्यक तकनीकि में उत्सुकता है और ऐसा इसलिए क्योंकि ये इसी दुनिया में जीते हैं। वह काफी अलग किस्म के थे। उनके सही शब्दों का ज्ञान था और वह सही सवाल पूछते थे।" (आईएएनएस)
'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' ने मेरी लाइफ बदल दी: नीलम कोठारी
महिलाओं को हिम्मत और ताकत से जोड़ा जाना चाहिए : शिल्पा शेट्टी
सलमान खान ने अपने फैंस को दिया तोहफा, 'सिकंदर' के बाद 'किक 2' में दिखेंगे भाईजान
Daily Horoscope