मुंबई | बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'पठान' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इसी बीच किंग खान ने एक मीडिया कार्यक्रम में 'पठान' की को-स्टार दीपिका पादुकोण के लिए फिल्म 'ओम शांति ओम' का 'आंखों में तेरी' गाना गाया। दीपिका पादुकोण ने लगभग 15 साल पहले शाहरुख के साथ फिल्म 'ओम शांति ओम' से अपने करियर शुरुआत की थी। इस पर विचार करते हुए सुपरस्टार ने दीपिका को गाना समर्पित कर यादों को ताजा करने की कोशिश की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर' और अब 'पठान' जैसी फिल्मों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए शाहरुख और दीपिका दोनों एक सफल ऑन-स्क्रीन जोड़ी बन गए हैं। शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है।
'पठान' अपनी रिलीज के दिन से ही दर्शकों की भीड़ खींच रही है और सिनेमाघर खचाखच भरे हुए हैं। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म 'पठान' में जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।(आईएएनएस)
29 मार्च को जारी होगा पोन्नियन सेल्वन 2 का ट्रेलर, निर्माता ने दी जानकारी
ईद पर नहीं अपितु इस दिन प्रदर्शित होगी किसी का भाई किसी की जान
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने की आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस
Daily Horoscope