बेहतरीन और मंझी हुई अदाकारा तब्बू ने 2007 में आई आर बाल्की की फिल्म ‘चीनी कम’ में अपनी उम्र से अधिक बड़े अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ रोमांस किया था, लेकिन अब जल्द ही इसका उल्टा होने वाला है। अरे, पहले पूरी खबर तो सुन लीजिए। इस फिल्म का सीक्वल नहीं बनने जा रहा है और न ही तब्बू की आने वाली फिल्म में अमिताभ बच्चन होंगे। अभिनेत्री तब्बू वर्तमान समय में एक साथ दो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त है। पहली फिल्म अजय देवगन के साथ निर्देशक रोहित शेट्टी की सुपरहिट फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ है, वहीं दूसरी ओर श्रीराम राघवन के निर्देशन में आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘मुड़-मुड़ के न देख’ की शूटिंग कर रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तब्बू और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म का टाइटल लंबे समय से अटका था, अब जाकर फाइनल किया गया है। साल 1955 में आई राज कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘श्री 420’ के गाने हिट गाने ‘मुड़ मुड़ के ना देख’ की इस पहली लाइन को फिल्म का टाइटल बनाया गया है।
श्रुति हासन ने 'व्हेन अ वूमन्स हैड इनफ' के गाने पर की मस्ती, शेयर किया वीडियो
विशाल भारद्वाज के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बोलीं तब्बू, 'मकबूल' से 'हैदर' तक, हमारी क्रिएटिव जर्नी लगातार हो रही विकसित
आमिर खान, सनी देओल और राजकुमार संतोषी 'लाहौर, 1947' के लिए साथ आए
Daily Horoscope