अनुभवी अभिनेत्री श्रीदेवी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर आगामी फिल्म मॉम का पहला पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में श्रीदेवी भावुक अंदाज में नजर आ रही हैं। वर्ष 2012 की इंग्लिश विंग्लिश में नजर आ चुकीं अभिनेत्री ने ट्विटर पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया। पोस्टर में श्रीदेवी काले रंग की पोशाक पहने अलग अंदाज में दिखाई दे रही हैं। पोस्टर पर अलग-अलग भाषाओं में मॉम लिखा हुआ है। इसके जरिए श्रीदेवी के पोस्टर को एक बेहतरीन लुक देने की कोशिश की गई है। [ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
इतना ही नहीं इस पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज तिथि भी बताई गई है। श्रीदेवी की यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।रवि उदयावर के निर्देशन में बनी यह फिल्म हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज की जाएगी। वहीं, इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अक्षय खन्ना भी अभिनय करते नजर आएंगे।
राजामौली की 'छत्रपति' का हिंदी रीमेक 12 मई को रिलीज होगा
ऑनलाइन लीक हुई दसरा, निर्माताओं को लगा करोड़ों का चूना
ऑनलाइन लीक हो गया सत्यप्रेम की कथा से शादी का दृश्य
Daily Horoscope