• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

साउथ स्टार गिरि दिनेश दिल का दौरा पड़ने से निधन

South star Giri Dinesh died due to heart attack - Bollywood News in Hindi

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता दिनेश के बेटे गिरि दिनेश का निधन हो गया। वे 45 साल के थे। 'नवग्रह' में अपने किरदार के लिए मशहूर कन्नड़ एक्टर गिरी दिनेश का शुक्रवार शाम, 7 फरवरी को मौत हो गई। इस खबर के आते ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग सदमे हैं। एक्टर के निधन की खबर से इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि स्टार्स के बीच भी मातम पसरा हुआ है। एक्टर की अचानक मौत पर शोक व्यक्त हुए उनके फैंस ने पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।
एक्टर की इस गंभीर बीमारी ने ली जान

साउथ एक्टर गिरि दिनेश की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। उनकी अप्रत्याशित मौत ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है। इतनी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले गिरि के चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि गिरि शाम को पूजा घर में प्रार्थना कर रहे थे, तभी उन्हें सीने में दर्द हुआ। इसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

गिरि दिनेश का हुआ निधन

गिरि दिनेश ने कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन के भाई दिनाकर थुगुदीपा द्वारा निर्देशित 2008 की फिल्म 'नवग्रह' में शेट्टी की भूमिका निभाकर जबरदस्त नेम फेम कमाया था। उन्होंने 'बारे नन्ना मुदिना रानी' में बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्म करियर की शुरुआत की। वे 'चमकैसी चिंदी उदासी' और 'वज्र' जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी दिखाई दिए। एक्टर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के उन बेहतरीन एक्टर में से एक थे जो हर किरदार में दर्शकों का दिल जीत लेते हैं।

नवग्रह के बारे में

फिल्म 'नवग्रह', जिसमें दर्शन, थरुन सुधीर, धर्म कीर्तिराज, विनोद प्रभाकर, सृजन लोकेश जैसे शानदार कलाकारों ने काम किया था। 7 नवंबर, 2008 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई और उस साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई। फिल्म को हाल ही में फिर से रिलीज किया गया था, जिससे बहुत पसंद किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-South star Giri Dinesh died due to heart attack
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: south star giri dinesh died due to heart attack, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved