मुंबई| बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी भी कई अन्य फिल्म प्रेमियों की तरह प्रख्यात अभिनेता सौमित्र चटर्जी के निधन के बारे में सुनकर काफी दुखी हैं। प्रोसेनजीत का कहना है कि सौमित्र उनके पिता समान थे और उनका जाना उनकी व्यक्तिगत क्षति है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आईएएनएस संग फोन पर हुई बातचीत में अभिनेता ने कहा कि इस दुख से उबरने में उन्हें थोड़ा वक्त लगेगा।
प्रोसेनजीत ने भारी आवाज में आईएएनएस को बताया, "वह मेरे लिए पिता समान थे और बंगाल में उनके योगदान, चाहे वह भारतीय सिनेमा हो या थिएटर, वे स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे। मुझे इन सबसे उबरने में कुछ वक्त लगेगा।"
बीते दशकों में प्रोसेनजीत ने सौमित्र संग कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'मयूराक्षी' (2017), 'प्राक्तन' (2016), 'गुरु शिष्य' (2001), 'बाबा कैनो चाकोर' (1998), 'लाठी' (1996) और 'आतंक' (1986) शामिल हैं।
अतनु घोष द्वारा निर्देशित 'मयूराक्षी' साल 2018 के नेशनल अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ बांग्ला फीचर फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया था।
सौमित्र चटर्जी 5 अक्टूबर को कोविड जांच में पॉजिटिव पाए गए थे। अगले ही दिन उन्हें कोलकाता के वेल ब्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार सुबह हॉस्पिटल के मेडिकल बोर्ड ने उनके निधन का ऐलान किया। वह 85 साल के थे।
--आईएएनएस
टाइगर की फिल्म 'हीरोपंती 2' ओटीटी पर होगी रिलीज
आईपीएल फिनाले के दौरान 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर रिलीज करेंगे आमिर खान
मलाइका अरोड़ा ने खास अंदाज में करण जौहर को किया बर्थडे विश
Daily Horoscope