मुंबई। एक्टर सोनू सूद, श्रेयस तलपड़े और फिल्म निर्माता फराह खान ने मंगलवार को गणेशोत्सव के अवसर पर बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए लालबागचा राजा का दौरा किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पंडाल में सोनू सफेद कुर्ते में नजर आ रहे हैं और कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सोनाली भी थी। भीड़ के बीच से पत्नी का हाथ थामे सोनू सूद मंदिर की ओर बढ़ते दिखाई दिए।
उन्होंने उत्साह बढ़ा रहे प्रशंसकों की ओर हाथ हिलाया और "गणपति बप्पा मोरया" का जयकारा लगाया।
वहीं, फराह ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आई। उन्होंने अपने लुक को लॉन्ग नेकपीस से पूरा किया। इनके अलावा कड़ी सुरक्षा के बीच श्रेयस तलपड़े भी अपनी बेटी आद्या के साथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने अपनी बेटी को गोद में उठाया हुआ था।
श्रेयस ने ग्रीन कलर का कुर्ता पहना था, जबकि उनकी बेटी ने मैचिंग हेयरबैंड के साथ पिंक फ्रॉक पहना हुआ था।
सोनू फिलहाल पंजाब के अमृतसर में अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर 'फतेह' की शूटिंग कर रहे हैं, जो साइबर क्राइम पर आधारित है।
फिल्म का निर्देशन वैभव मिश्रा ने किया है और मुख्य जोड़ी के रूप में सोनू और जैकलीन हैं। फिल्म में शिवज्योति राजपूत और विजय राज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
श्रेयस के दो प्रोजेक्ट 'इमरजेंसी' और 'मन्नू और मुन्नी की शादी' पाइपलाइन में हैं।
(आईएएनएस)
ईशान खट्टर के बारे में बोले अनुज दुहान, को-स्टार से भाइयों में बदलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही
'2 स्टेट्स' की रिलीजिंग को छोड़कर रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा की शादी में पहुंचे थे करण जौहर
मणि रत्नम से फोन पर जब काजोल ने कहा- 'मैं टॉम क्रूज हूं', करण जौहर ने सुनाया मजेदार किस्सा
Daily Horoscope