नई
दिल्ली। सोनू निगम अपने साथी संगीत कलाकार कुमार सानू की बेटियों गायिका
शैनन के और गीतकार एनाबेल के साथ एक गाने में साथ नजर आएंगे। शैनन 'के
सिस्टर्स' नाम के बैनर तले अपनी बहन एनाबेल के साथ अपने गाने लिखती हैं।
उन्होंने साथ मिलकर 'ओएमटी' लिखा है, जिसमें सोनू भी दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शैनन
ने कहा, "यह एक 'टीन लव' गीत है। यह गाना पांच दिसंबर को रिलीज होगा।"
एनाबेल ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि सोनू निगम के साथ जुड़ने से यह
गाना इतना खास हो जाएगा।
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना 'मिलान फैशन वीक 2024' के लिए हुई रवाना
विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में नजर आएंगे शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी
डायरेक्टर नागा की फिल्म 'थलाइवेटियां पलायम' का ट्रेलर रिलीज
Daily Horoscope