अजान पर किए गए ट्वीट विवाद में घिरे जाने - माने सिंगर सोनू निगम को बॉलीवुड के कई लोगों का साथ मिला है जिनमें जाने - माने कलाकार अनुपम खेर भी शामिल है। अनुपम खेर ने ट्वीट कर सोनू निगम को इसके लिए सराहा है। उन्होंने ट्वीट किया है कि, ‘बंदे में हैं दम, जय हो सोनू निगम...’
दरअसल सोनू निगम ने एक मुस्लिम मौलवी के फतवे के जवाब में एक संवाददाता सम्मेलन कर मशहूर हेयर-स्टाइलिस्ट से अपना सिर मुंडवा लिया। मौलवी ने पिछले दिनों सोनू की ओर से किए गए विवादित ट्वीट के विरोध में फतवा जारी किया था। सोनू के इसी फैसले को अनुपम खेर ने अपने ट्वीट के जरिए सराहा है। ‘अजान’ की ऊंची आवाजों पर आपत्ति दर्ज कर विवाद में घिरे और सोनू निगम को अब कई लोगों को साथ मिलता जा रहा है।
सिंगर मीका ने उन्हें भले ही घर बदलने की सलाह दे डाली हो लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने सोनू निगम का खुलकर साथ दिया है। उन्होंने सोनू निगम को इसके लिए शाबासी दी है।
दरअसल सोमवार को सोनू ने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि, ‘भगवान सभी का भला करें। मैं मुसलमान नहीं हूं, फिर भी मुझे अजान की आवाज से सुबह जल्दी उठना पड़ता है। भारत में ‘जबरदस्ती की धार्मिकता’ का अंत कब होगा?’ अपना रुख स्पष्ट करते हुए सोनू ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘जब मोहम्मद साहब ने इस्लाम की शुरुआत की थी तब बिजली नहीं थी.. एडीसन (बिजली के बल्ब के अविष्कारक) के बाद मुझे इस कोलाहल को क्यों झेलना पड़ रहा है?’
सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले बहुत सोचते हैं बिग बी
निकिता गांधी का नया सिंगल 'तू ही बता' किया जारी
आनंद देवरकोंडा-स्टारर 'हाईवे' का होगा सीधा ओटीटी रिलीज
Daily Horoscope