• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अब याद रखने लायक नहीं बनते गाने: जावेद अख्तर

Songs are no longer worth remembering: Javed Akhtar - Bollywood News in Hindi

महान कवि और लेखक जावेद अख्तर का कहना है कि अब पहले की तरह काम नहीं होता। उन्होंने कहा कि पहले के गानों के लिरिक्स फिल्म की कहानी से मेल खाते थे लेकिन आज के लिरिक्स पहले की तरह काम नहीं करते क्योंकि वे फिल्म की कहानी और उसकी भावनाओं पर आधारित ही नहीं होते। पीटीआई को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा, “ऐसा नहीं है कि लेखक अच्छे गाने नहीं लिख सकते, बल्कि उन्हें अच्छे गाने लिखने का मौका ही नहीं मिल रहा है। ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से गाने भूलने लायक हो गए हैं। एक तो टेम्पो और बीट बहुत हाई हो गयी है। बैकग्राउंड में दो अलग गाने चल रहे हैं, अब कोई लिप-सिंक भी नहीं है।” अख्तर का कहना है कि अब गानों का फिल्मों की कहानी से कोई लेना-देना नहीं होता। गानों में से इमोशन, गम, खुशी और दिल टूटने का दर्द खत्म हो चुका है। आजकल गाने कभी भी बजा दिए जाते हैं। बैकग्राउंड में गाने चल रहे हैं। पहले गाने इंसान को इमोशनली जोड़ने के लिए होते थे और कहानी का हिस्सा होते थे। एक गाना सीन की तरह होता था, एक्टर लिप सिंक करता था। जावेद अख्तर हाल ही में रियल एस्टेट डेवलपर द अनंत राज कॉरपोरेशन (टीएआरसी) द्वारा आयोजित एक सेशन और बुक साइनिंगर इवेंट में भाग लेने के लिए शहर में थे। उन्होंने नसरीन मुन्नी कबीर द्वारा लिखित अपनी संवादात्मक जीवनी टॉकिंग लाइफ के बारे में भी बात की। गौरतलब है कि जावेद अख्तर ने कई सदाबहार गानों के बोल लिखे हैं। जिनमें से साल 1981 में आई ‘सिलसिला’ का गाना ‘ये कहां आ गए हम’, 1994 में आई 1942 लव स्टोरी का ‘एक लड़की को देखा तो’ और 2008 की फिल्म ‘जोधा अकबर’ का ‘जश्न-ए-बाहारा’ गानों समेत कई बेहतरीन गाने लिखे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Songs are no longer worth remembering: Javed Akhtar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: songs are no longer worth remembering javed akhtar, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved