मुंबई। अभिनेत्री सोनम कपूर को ‘पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (पेटा) इंडिया ने 2018 का ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ नामित किया है। सोनम शाकाहारी हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोनम को यह सम्मान उनके शाकाहारी होने और अपने फैशन ब्रांड ‘रीसन’ के लिए हैंडबैग के निर्माण में पशुओं की खाल का प्रयोग नहीं करने के लिए दिया गया है।
पेटा इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर सचिन बंगेरा ने एक बयान में कहा, ‘‘चाहे शाकाहरी भोजन का लुत्फ लेना हो या पशुओं को तकलीफ से बचाने के लिए प्रशंसकों से अनुरोध करना हो, सोनम कपूर जिस प्रकार से भी पशुओं की मदद कर सकती हैं, उससे वह कभी पीछे नहीं रहीं।’’
साल 2016 में सोनम पेटा इंडिया की शाकाहार सिलेब्रिटी बनी थीं और पशु खाल के उपयोग के बिना हैंडबैग बनाने के लिए एक साल बाद समूह द्वारा उन्हें ‘कम्पैशनेट बिजनेस अवार्ड’ से नवाजा गया।
(आईएएनएस)
अर्जुन बिजलानी ने 'रूहानियत' के सीजन 3 की संभावना के दिए संकेत
बुरे पात्र जीवन का प्रतिनिधित्व करते हैं: विजय वर्मा
गीता फोगट शी-हल्क की जिम दोस्त बनना चाहती हैं
Daily Horoscope