सनम तेरी कसम को री रिलीज के दौरान मिली जबरदस्त सफलता ने एक बार फिर से इसके नायक हर्षवर्धन राणे को बॉलीवुड के चर्चित सितारों में शामिल करवा दिया है। हर्षवर्धन राणे को लेकर एक और प्रेम कहानी दीवानियत शुरू की गई है। यह फिल्म अपनी घोषणा के साथ ही चर्चाओं में आ गई है। अब इस फिल्म में सोनम बाजवा की एंट्री हो गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
‘सनम तेरी कसम’ फेम अभिनेता हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'दीवानियत' को लेकर लाइमलाइट में हैं। फिल्म के डायरेक्टर मिलाप मिलन जावेरी हैं। अमूल मोहन और अंशुल मोहन इस फिल्म के निर्माता हैं। इस बीच खबर है कि फिल्म में एक्ट्रेस सोनम बाजवा की एंट्री हो गई है। इस लव स्टोरी फिल्म में सोनम की जोड़ी हर्षवर्धन के साथ बनी है। यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
सोनम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सोनम बोल रहीं हैं, “तेरा प्यार, प्यार नहीं, मेरी जिद है, जिसे तू पार कर रहा है, वो हर हद की हद है, जल जाऊंगी, मिट जाऊंगी, पर खाती हूं मैं कसम, तेरे इश्क में झुक जाऊं मैं भी वो सनम। तेरे लिए मेरे दिल में मोहब्बत नहीं, नफरत है, तुझे तबाह जो कर देगी, वो मेरी दीवानियत है।”
सोनम ने इसके कैप्शन में लिखा, “दीवानियत में प्यार की आग लाने के लिए बहुत रोमांचित हूं। जुनून और दिल टूटने की एक गहन गाथा, जिसमें अद्भुत हर्षवर्धन राणे के साथ अभिनय किया है। प्यार के इस पागलपन को देखने के लिए आप सभी का इंतजार नहीं कर सकती।” 'दीवानियत' की शूटिंग इसी महीने शुरू होगी और यह फिल्म इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
‘सिकंदर’ की शूटिंग खत्म होते ही सलमान ने सबसे पहले किया ये काम
करीना कपूर ने दी आलिया भट्ट को जन्मदिन की शुभकामनाएं, बताया 'पसंदीदा सुपरस्टार'
29वें दिन पठान के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हुई छावा, 550 करोड़ से इतने कदम दूर
Daily Horoscope