मुंबई। आनंद आहुजा की दुल्हन बनने जा रहीं सोनम कपूर की प्यारी डिजाइनर दोस्त मसाबा गुप्ता ने कहा कि महत्व रखने वाले लोगों के साथ सोनम का तालमेल कमाल का है। वह उन लोगों को बहुत प्यार देती हैं। उनमें रिश्ते बनाने की जादुई कला है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मसाबा ने सोमवार सुबह सोनम की चार साल पहले अपनी शादी की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा, ‘‘आप कल विवाहित हो जाएंगी। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि पिछले 18 सालों में जब से मैं आपको जानती हूं, आप हर उस शख्स के साथ जो आपके लिए महत्वपूर्ण है, उनसे कमाल के रिश्ते बनाती हैं और जो आपको प्यार करते हैं, उन पर आप प्यार की बरसात कर देती हैं। यह जादुई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैं साल 2009 को कभी भूल पाऊंगी, जब मैंने अपना लेबल शुरू किया और आपने मुझे सुबह 7 बजे फोन कर कहा था कि आप वहां होंगी, क्योंकि मैंने आपको वहां बुलाया था, जबकि हमने उससे पहले वर्षों तक बात भी नहीं की थी।’’
रणबीर ने 'शमशेरा' की सह-कलाकार वाणी कपूर की सराहना की
आलिया की फिल्म 'डार्लिंग्स' का टीजर आया सामने
सोना महापात्रा ने ट्विटर के सीईओ का ध्यान अपनी मातृ संस्था में सेक्सिज्म की ओर खींचा
Daily Horoscope