मुंबई | 'प्यार का पंचनामा' की एक्ट्रेस सोनाली सहगल बुधवार को अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर आशीष एल. सजनानी के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। इस कपल ने मुंबई के एक गुरुद्वारे में शादी की। दोनों पिछले छह साल से रिलेशनशिप में थे। आशीष पेशे से होटल व्यवसायी और रेस्टोरेंट मालिक हैं। मई में उनके परिवारों के बीच उनका पारंपरिक रोका समारोह था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपने शादी में सोनाली ने मनीष मल्होत्रा की साड़ी पहनी और आशीष ने कुणाल रावल द्वारा डिजाइन किया हुआ ऑफ वाइट शेरवानी पहनी।
अपने जिंदगी के नए फेज के बारे में बात करते हुए, सोनाली ने कहा: जो हम चाहते है, उसे लेकर आशीष और मैं बहुत निश्चित है। बहुत ही साधारण शादी ऐसे लोगों के साथ, जो हमारे लिए मायने रखते हैं। यह हमारे लिए बेहद निजी पल है और इसलिए हमने गुरुद्वारे में शादी करने का फैसला किया। ऐसा हम दोनों के परिवार चाहते थे और हमें खुशी है कि हम उनके लिए यह कर सके। हम वास्तव में अपनी जिंदगी के इस नए फेज को लेकर उत्सुक हैं।
एक्ट्रेस ने उस गाने पर अपनी दुल्हन की एंट्री की, जिसकी उन्होंने हमेशा कल्पना की थी और उनकी खुशी के लिए यह पक्की गुरबानी का एक हिस्सा है। शादी की थीम पिंक और ग्रीन कलर में रखी गई थी।
--आईएएनएस
रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ के लिए अपनी फीस में की 50 फीसदी कटौती
केसरी के बाद डिप्रेशन में आ गए थे रणदीप हुड्डा, बंद हो गई थी बैटल ऑफ सारागढ़ी
वैश्विक स्तर पर पठान से आगे निकली जवान, शाहरुख ने दी एक साल में दो 1000 करोड़ी फिल्में
Daily Horoscope