बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में हाई ग्रेड कैंसर
का इलाज करवा रही है। इस मुश्किल समय में भी ये अभिनेत्री काफी मजबूत नजर आ
रही हैं और अपने इलाज के प्रति पॉजिटिव नजरिया दिखा रही हैं। आपको बता दें
कि इससे पहले सोनाली ने अपने लंबे बालों को काटकर बॉब कट हेयरस्टाइल कर
लिया था और इसका एक विडियो भी शेयर किया था। अब सोनाली ने एक और नया लुक ले
लिया है। फिल्म आग से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सोनाली ने रविवार सुबह
अपनी एक नई फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में सोनाली बोल्ड अवतार में दिख रही
है। सोनाली के साथ इस फोटो में उनकी बेस्ट फ्रेंड सुजैन खान और गायत्री
ओबेरॉय भी है और इस फोटो को अभिनेता रितिक रोशन ने क्लिक की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको
बता दें कि सोनाली के ये खास दोस्त उनकी हेल्प और सपॉर्ट के लिए न्यूयॉर्क
पहुंचे हैं। सोनाली ने ये फोटो अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया है और इसके
साथ ही उन्होंने एक दिल छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है।
ऋचा चड्ढा और अली फजल की गर्ल्स विल बी गर्ल्स की पुरस्कार विजेता फिल्म का प्राइम वीडियो पर प्रीमियर; 18 दिसंबर को भारत में होगी स्ट्रीम
एडवांस बुकिंग में पुष्पा 2 का जलजला, बन रहे हैं नए रिकॉर्ड, 90 करोड़ हो सकती है कमाई
शेखर कपूर की मासूम : द नेक्सट जेनरेशन के लिए फोटोग्राफी निदेशक के रूप में अवनी राय के साथ जुड़ने की है अफवाह
Daily Horoscope