मुंबई। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, अभिनेता वरुण शर्मा, अन्नू कपूर, कुलभूषण खरबंदा और अभिनेत्री नादिरा बब्बर पंजाब में मनोरंजन से भरपूर एक फिल्म की शूटिंग करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शूटिंग 25 जनवरी से शुरू होगी। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।
इस फिल्म से शिल्पी दासगुप्ता निर्देशन में आगाज कर रही हैं। फिल्म की पटकथा गौतम मेहरा ने लिखी है।
होशियारपुर की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म में सोनाक्षी एक खुशमिजाज लडक़ी की भूमिका में हैं, जो अपने परिवार से बेहद प्यार करती है।
सोनाक्षी ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं, जो हमारी आसपास की दुनिया के बेहद करीब है। यह मजेदार और भावनाओं से भरी हुई है। मैं इस सफर के शुरू होने का इंतजार कर रही हूं।’’
इस फिल्म के लिए निर्माताओं भूषण कुमार और महावीर जैन ने निर्देशक से निर्माता बने मृगदीप सिंह लांबा से हाथ मिलाया है।
भूषण कुमार ने कहा कि फिल्म आपको हंसाएगी, रूलाएगी और आप इसके किरदारों से जुड़ाव महसूस करेंगे।
फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है।
(आईएएनएस)
धोखाधड़ी घोटाले के मामले में एल्विश व भारती से होगी पूछताछ
वर्ष 2025 में इस दिन सिनेमाघरों में आएगी हाउसफुल 5
महाभारत की द्रोपदी रूपा गांगुली सड़क पर कर रही थी प्रदर्शन, हुई गिरफ्तार
Daily Horoscope