मुंबई। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने एक लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिग साइट से हेडफोन ऑर्डर किया था लेकिन उसकी बजाए सोनाक्षी को जंग लगा लोहे का एक टुकड़ा मिला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘अमेजन, मैंने बोस हेडफोन्स ऑर्डर किए थे लेकिन देखिए उसके बजाए मुझे क्या भेजा गया है। डिब्बा अच्छे से पैक था। उसकी सील भी सही से लगी थी। बाहर से देखने में सब बिल्कुल ठीक लगा था। मगर सिर्फ बाहर से और हां! आपकी कस्टमर सर्विस मदद भी नहीं करना चाहती। इससे बुरा और क्या हो सकता है।’’
इसके साथ उन्होंने बॉक्स की एक तस्वीर भी साझा की।
इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘‘क्या कोई 18,000 रुपये का नया चमकदार लोहे का टुकड़ा खरीदना चाहता है? चिंता न करें, मैं बेच रही हूं, अमेजन नहीं, इसलिए आपको वही मिलेगा, जो ऑर्डर कर रहे हैं।’’
(आईएएनएस)
श्रुति हासन ने 'व्हेन अ वूमन्स हैड इनफ' के गाने पर की मस्ती, शेयर किया वीडियो
विशाल भारद्वाज के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बोलीं तब्बू, 'मकबूल' से 'हैदर' तक, हमारी क्रिएटिव जर्नी लगातार हो रही विकसित
आमिर खान, सनी देओल और राजकुमार संतोषी 'लाहौर, 1947' के लिए साथ आए
Daily Horoscope