मुंबई। गायिका सोना मोहपात्रा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनकी विशेष प्रस्तुति रद्द करने और उनकी जगह गायक-संगीतकार कैलाश खेर को लिए जाने के बाद शनिवार को ‘अभी मुझ में कहीं’ हिटमेकर सोनू निगम पर निशाना साधा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौरतलब है कि खेर, सोना के साथ यौन उत्पीडऩ और दुव्र्यवहार के आरोपी हैं।
सोना ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सोनू निगम जी सहित प्रिय पुरुष अधिकार के कार्यकर्ताओं, आप यह जानकर खुश और राहत महसूस कर रहे होंगे कि बीते कुछ महीनों में तीसरी बार मेरी शो डेट रद्द कर दी गई और मेरी जगह कैलाश खेर को प्रस्तुति दे दी गई। महिला दिवस पर यह घटना दिल को दुखाने वाली है।’’
पिछले साल सोना ने कैलाश और गायक-संगीतकार अनु मलिक पर यौन उत्पीडऩ और दुव्र्यवहार का आरोप लगाया था। अनु के खिलाफ आरोपों के बाद सोनू उनके समर्थन में आगे आए थे।
(आईएएनएस)
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना 'मिलान फैशन वीक 2024' के लिए हुई रवाना
विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में नजर आएंगे शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी
डायरेक्टर नागा की फिल्म 'थलाइवेटियां पलायम' का ट्रेलर रिलीज
Daily Horoscope