मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी एक सफल उद्यमी भी हैं और अपनी फिटनेस के लिए भी वह काफी मशहूर हैं। मंदिरा का कहना है कि यदि शादी और मां बनने के बाद भी किसी महिला का एक सफल करियर है तो भी समाज उसे हमेशा जज करता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'शादी फिट' नामक एक डिजिटल शो की मेजबानी कर रहीं मंदिरा का कहना है, "भारतीय समाज में रहते हुए एक महिला के रूप में आपको कई रूढ़ियों का सामना करना पड़ता है। जब मैंने काम की प्रतिबद्धताओं के चलते प्रेग्नेंसी को टालने का फैसला किया, तो मुझे अलग नजरिए से देखा गया। लोग मुझे एक ऐसी महिला समझने लगे जो करियर-उन्मुख है। हालांकि यह फैसला मेरे लिए काफी मुश्किल था। आपको लगेगा कि यह अच्छी बात है, लेकिन एक विवाहित महिला के बारे में समाज की सोच अलग है। यहां तक कि जब मेरे बच्चे का जन्म हुआ तो मुझे मेरी निजी और पेशेवर जिंदगी के बीच हमेशा बांटा गया।"
ताहिरा कश्यप, करिश्मा कपूर ने पिंकथॉन में महिलाओं की हौसला आफजाई की
सलमान के अनुसार, धोनी हैं 'दबंग खिलाड़ी'
बाल तस्करी एक वैश्विक मुद्दा : नंदिता पुरी
Daily Horoscope