• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कुमार शानू, सोनू निगम जैसे गायकों ने किशोर दा, रफी साहब की कमी को किया पूरा: जावेद अख्तर

Singers like Kumar Sanu, Sonu Nigam have filled the void left by Kishore Da, Rafi Sahab: Javed Akhtar - Bollywood News in Hindi

मुंबई। स्क्रीनराइटर-लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने कहा कि किशोर दा, मुकेश जी और रफ़ी साहब के जाने के बाद, कुमार शानू, सोनू निगम और उदित नारायण जैसे गायकों ने उस कमी को पूरा किया और अपनी सुरीली आवाज़ से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई।
जावेद अख्तर मंगलवार को 'इश्क है' गाने के लॉन्च पर मौजूद रहे, जिसे कुमार शानू ने गाया है और ऑक्टेव म्यूजिक द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

यहां उन्होंने कुमार सानू के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और कहा, "मुझे किसी भी हाल में इस लॉन्च पर आना ही था। कुमार शानू मेरे बहुत खास व्यक्ति हैं। वह मेरे कई गानों की आवाज रहे हैं और हमारे बीच बहुत अच्छे व्यक्तिगत संबंध भी हैं। इसलिए आज मेरा यहां आना स्वाभाविक था।''

उन्होंने कहा, "जब रफी साहब, किशोर दा और मुकेश एक-एक कर इस इंडस्ट्री से चले गए, तो हर जगह सन्नाटा था। लेकिन कुमार शानू, उदित नारायण और सोनू निगम जैसे सिंगर्स ने उस खालीपन को भरा और अपनी आवाज से लोगों का मनोरंजन किया।"

जावेद अख्तर ने कहा, "मैंने कुमार सानू के साथ सबसे ज्यादा काम किया है। उस वक्त उन्होंने जितने गाने गाए थे, मुझे लगता है कि किसी भी गायक ने इतने गाने नहीं गाए होंगे। उनके नाम एक दिन में नौ गाने रिकॉर्ड करने का रिकॉर्ड है। आशा जी का भी एक दिन में 5-6 गाने का रिकॉर्ड है लेकिन नौ गाने रिकॉर्ड करने का काम केवल कुमार शानू ही कर सकते हैं।''

उन्होंने आगे कहा, "कुमार शानू, अलका याग्निक और मैं, हम सब में एक बात समान है। हम तीनों को एक साल में फिल्मफेयर पुरस्कारों में सभी पांच नोमिनेशन मिले हैं। तो एक साल ऐसा था जब सभी पांच नोमिनेशन अलका याग्निक के लिए थे, एक साल ऐसा था जब सभी पांच नोमिनेशन कुमार शानू के लिए थे और एक साल ऐसा था जब दिए गए सभी नोमिनेशन मेरे लिए थे। तो सवाल यह नहीं था कि अवॉर्ड कौन जीतेगा, सवाल यह था कि हम किस फिल्म के लिए अवॉर्ड जीतेंगे।"

जावेद अख्तर ने कहा, "मेरे जीवन में कुमार शानू के लिए बहुत सम्मान और अपार प्यार है।"

कुमार सानू के गाने 'इश्क है' को राजू साहा ने कंपोज किया है और गाने को नीरज मिश्रा और शिखा मिश्रा ने प्रोड्यूस किया है।

गाने का निर्देशन मुकेश मिश्रा ने किया है और इसमें अमित और शिखा हैं।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Singers like Kumar Sanu, Sonu Nigam have filled the void left by Kishore Da, Rafi Sahab: Javed Akhtar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: javed akhtar, kishore da, rafi sahab, kumar sanu, sonu nigam, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved