मुंबई । पॉपुलर सिंगर आतिफ असलम पिता बन गए हैं। पत्नी सारा भरवाना ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। ताजदार-ए-हरम हिटमेकर ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बच्ची के आने की खबर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की। पाकिस्तानी सिंगर ने गुलाबी रंग के बेबी स्लीपवियर में लिपटी अपनी बेटी की तस्वीर पोस्ट की। रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची का नाम हलीमा रखा गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सिंगर ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। मेरे दिल की नई रानी आ गई है। बेबी और सारा दोनों ठीक हैं अल्हम्दुलिल्लाह। कृपया हमें अपनी दुआओं में में याद रखें। हलीमा आतिफ असलम की ओर से रमजान मुबारक (23 मार्च 2023)। हैशटैग रमजान।
आतिफ असलम ने बॉलीवुड फिल्मों में कई गाने गाए हैं जिनमें रुस्तम का तेरे संग यारा, अजब प्रेम की गजब कहानी का तू जाने ना और तेरा होने लगा हूं और बस एक पल का तेरे बिन शामिल हैं।
--आईएएनएस
13 साल बाद कमबैक कर रहे फरदीन, 'विस्फोट' में अपने किरदार से करेंगे हैरान
हवाई घोड़े पर सवार आदिपुरुष, 170 करोड़ में बिके तेलुगू वर्जन के थियेट्रिकल अधिकार
वेडिंग डेस्टिनेशन फाइनल करने के लिए परिणीति और राघव जयपुर पहुंचे
Daily Horoscope