छोटे परदे की चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार श्वेता तिवारी की बडी बेटी पलक तिवारी के बारे में कहा जा रहा है कि वह जल्द ही बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली हैं। एकता कपूर के धारावाहिक ‘कसौटी जिन्दगी की’ के जरिये टीवी की दुनिया में छायी श्वेता तिवाडी ने दूरदर्शन के बेहतरीन कार्यक्रम ‘रंगोली’ को प्रस्तुत किया है। उनका टीवी पर अंतिम शो बेगूसराय था, जो उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान शूट किया था। पलक तिवाडी श्वेता तिवाडी की बडी बेटी है, जो उन्हें राजा चौधरी से शादी करने के बाद हुई थी। श्वेता ने भोजपुरी अभिनेता और टीवी एक्टर राजा चौधरी से पहली शादी की थी। हाल ही में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था। बताया जा रहा है कि नवोदित अभिनेता दर्शील सफारी के साथ पलक तिवाडी बॉलीवुड में प्रवेश करेंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नुपूर सेनन का रवि तेजा के साथ तेलुगू में डेब्यू,पैन इंडिया प्रदर्शित होगी
वरुण धवन, जाह्नवी कपूर स्टारर 'बवाल' 6 अक्टूबर को होगी रिलीज
रसिका दुगल 'दिल्ली क्राइम' सीजन 3 में नीति सिंह की भूमिका निभाने को तैयार
Daily Horoscope