अभिनेत्री श्रुति हासन 70वें कान फिल्म महोत्सव में अपनी अगामी फिल्म ‘संघमित्रा’ के प्रमोशन के लिए गई। इस दौरान उन्होंने अपने लुक से अपने फैंस को निराश कर दिया। उनके फैंस को उम्मींद थी कि वो अपनी ड्रेस से अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी। लेकिन हकीकत में इसका बिल्कुल उलट हो गया। रेड कॉर्पेट पर श्रुति ए आर रहमान के साथ आई। श्रुति ने इस मौके पर काले रंग का एक गाउन पहना हुआ था। इस गाउन में श्रुति बहुत ही एक्सपोजिंग लग रही थी। जहां तक उनके मेकअप की बात है वो ठीक था। आज की युवा जनरेशन श्रुति को अपनी फैशन आइकन मानती हैं और ऐसे में उनका इस तरह दिखना काफी निराशा जनक है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
श्रुति का कहना हैं कि वो हमेशा अपने मूड के हिसाब से अपने लिए कपड़ो का चुनाव करती हैं। हालांकि वो हमेशा स्टाइल से ज्यादा कमफर्ट पर ध्यान देती हैं। उनका कहना हैं कि वो हमेशा अपने लिए कपड़े चुनते समय उनके रंग पर जरूर एक नजर डालती हैं कि कौन सा रंग उन पर अच्छा लगेगा या फिर नहीं। वो किसी भी फैशन को आंख बंद करके फॉलो नहीं करती हैं। उनका मानना है कि आपका स्टाइल अपने आप ही आपके व्यक्तित्व का विस्तार करता है।
रणबीर ने 'शमशेरा' की सह-कलाकार वाणी कपूर की सराहना की
आलिया की फिल्म 'डार्लिंग्स' का टीजर आया सामने
सोना महापात्रा ने ट्विटर के सीईओ का ध्यान अपनी मातृ संस्था में सेक्सिज्म की ओर खींचा
Daily Horoscope