टॉलीवुड से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली श्रुति हासन का आज 31वां जन्मदिन हैं। श्रुति का जन्म 28 जनवरी 1986 में चेन्नई में हुआ था। बॉलीवुड से हॉलीवुड में अपने अभिनय को लोहा मनवा चुकी अभिनेत्री दिग्गज अभिनेता कमल हासन और सारिका ठाकुर की बड़ी बेटी हैं। अभिनेता-फिल्म निर्माता कमल हासन की बेटी श्रुति हासन शनिवार को 30 वर्ष की हो गईं। पिता ने बेटी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि अब तक के करियर में उनका अच्छा काम है, लेकिन यह तो बस शुरुआत है, उन्हें अभी और लंबा रास्ता तय करना है। कमल ने शनिवार को कहा, हैप्पी बर्थडे। श्रुति अब तक बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन याद रहे कि यह बस शुरुआत है। लव यू, बापू। [@ 2017: इन फिल्मों का करोडों में कारोबार, सलमान फिर होंगे ‘सुल्तान’]
आलिया की फिल्म 'डार्लिंग्स' का टीजर आया सामने
सोना महापात्रा ने ट्विटर के सीईओ का ध्यान अपनी मातृ संस्था में सेक्सिज्म की ओर खींचा
'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर के साथ काम करने को लेकर गितिका गंजू धर ने की बात
Daily Horoscope