मुंबई। अभिनेत्री श्रुति बापना का कहना है कि आगामी फिल्म 'मर्दानी 2' में रानी मुखर्जी संग काम करने का उनका अनुभव काफी बेहतरीन रहा। फिल्म में श्रुति एक पुलिस की भूमिका में हैं, जो पुलिस अधीक्षक शिवानी शिवाजी रॉय (रानी मुखर्जी) की टीम का एक हिस्सा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
श्रुति ने आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा, "यह रोमांचक होने के साथ-साथ काफी चुनौतीपूर्ण भी रहा, क्योंकि मैं रानी के साथ काम कर रही थी। उनके साथ काम करना असाधारण रहा। वह बहुत स्वाभाविक है - जिनके साथ आसानी से काम किया जा सकता है। वह अपने काम के प्रति बेहद समर्पित हैं और सुझाव के साथ अपने सह-कलाकारों की भी मदद करती हैं। मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। उनका स्वभाव काफी दोस्ताना है। शूटिंग के आखिर तक हमारे बीच काफी अच्छा रिश्ता बन गया। वह सुनिश्चित करती हैं कि उनकी पूरी टीम खुश और सहज हो। वह हम सबके प्रति बेहद सहृदय थीं। बहुत अच्छा लगा उनके साथ काम कर के।"
'जहर' में नजर आएंगे उपासना सिंह के भांजे नील आर्यन
'जर्सी' देखने के बाद 4 बार रोया ये अभिनेता
निर्माता बोनी कपूर का खुलासा, 'वलीमाई' में दिखेंगे अजीत
Daily Horoscope