मुंबई। 'कौन प्रवीन तांबे', 'इकबाल', 'ओम शांति ओम' और 'गोलमाल' फ्रेंचाइजी में अपने काम के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने बताया कि कैसे उन्हें रिजेक्ट किए गए रोल्स मिलते थे। उन्होंने हाल ही में यूट्यूब चैनल निनेरासस पर इसका खुलासा किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वीडियो में, श्रेयस ने सितारों को इन भूमिकाओं को रिजेक्ट करने के लिए धन्यवाद दिया, क्योंकि इससे उनको ये भूमिकाएं निभाने का मौका मिला।
उन्होंने कहा: मैं बहुत खुश हूं कि मुझे ये अवसर मिले हैं, और मुझे नहीं लगता कि यह मायने रखता है कि रोल के लिए पहली पसंद कौन था। अगर यह मेरी किस्मत में लिखा है, तो यह मेरे पास आना ही है, और मैं जीवन में हर चीज के प्रति सकारात्मक ²ष्टिकोण रखता हूं।
श्रेयस अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी, कर्तम भुक्तम और सिंगल सलमा में नजर आएंगे।(आईएएनएस)
रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ के लिए अपनी फीस में की 50 फीसदी कटौती
केसरी के बाद डिप्रेशन में आ गए थे रणदीप हुड्डा, बंद हो गई थी बैटल ऑफ सारागढ़ी
वैश्विक स्तर पर पठान से आगे निकली जवान, शाहरुख ने दी एक साल में दो 1000 करोड़ी फिल्में
Daily Horoscope