• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्वयं ही चर्चाओं में आए श्रेयस तलपड़े, सोशल मीडिया पर शुरू हुआ विवाद

Shreyas Talpade himself came in discussions, controversy started on social media - Bollywood News in Hindi

हिन्दी व मराठी सिनेमा के अभिनेता श्रेयस तलपड़े अचानक से चर्चाओं में आ गए हैं। उनकी चर्चा किसी बड़ी फिल्म को लेकर नहीं अपितु स्वयं के द्वारा सोशल मीडिया पर अपनी एक फिल्म के दृश्य की चर्चा करके, फिर माफी मांगने के कारण हो रही है। उनकी इस चर्चा से सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया है।

श्रेयस तलपड़े ने हाल ही में अपनी 2012 की फिल्म कमाल धमाल मालामाल के एक सीन के लिए माफी मांगी है। दरअसल इस फिल्म के एक सीन में श्रेयस ऊँ की स्टीकर लगे एक मिनी ट्रक को पैर से रोकते हैं। अब सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ सोशल मीडिया हैंडल श्रेयस को निशाना बना रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म में क्रिश्चियन बने शख्स ने अपने पैर से ऊँ का अपमान कर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। हालांकि ये फिल्म 11 साल पुरानी है लेकिन मामले को बढ़ता देख श्रेयस ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर माफी मांग ली है।

गलती हो गई, ध्यान देना चाहिए था- श्रेयस
श्रेयस तलपड़े ने सोशल मीडिया पर लिखा, जब कोई शूटिंग करता है कई सारी चीजें होती हैं। एक्शन सीन्स में हम एक माइंडसेट में रहते हैं। उस समय डायरेक्टर की मांग से लेकर समय की कमी जैसी काफी सारी चीजे रहती हैं। हालांकि मैं इस वीडियो में जो कुछ भी देख रहा हूं उसके लिए अपने आप को सही नहीं ठहरा रहा।

मैं बस इतना कह सकता हूं कि जो भी हुआ वो सब अनजाने में हुआ और मैं इसके लिए माफी भी मांगता हूं। मुझे ये चीज ध्यान देनी चाहिए थी और निर्देशक को भी बताना चाहिए था, लेकिन मैं यकीन दिलाता हूं कि जानबूझ कर भी ये गलती अब दोबारा नहीं होगी।

कमाल धमाल मालामाल 2012 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था, जिन्होंने हेरा फेरा, विरासत, भुल भुलैय्या जैसी फिल्में दर्शकों को दी हैं। हालांकि कमाल धमाल मालामाल बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थी। श्रेयस तलपड़े के अलावा फिल्म में नाना पाटेकर, परेश रावल, ओमपुरी और असरानी ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
श्रेयस ने भले ही माफी मांग ली हो लेकिन सोशल मीडिया पर लोग बॉलीवुड और इनकी फिल्मों को लेकर काफी हमलावर हो रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि बॉलीवुड से जुड़े कुछ लोग हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने से नहीं बाज आएंगे। लोगों ने लिखा है कि एक्टर को भी ध्यान देना चाहिए कि उससे क्या कराया जा रहा है। हालांकि कुछ यूजर्स ने श्रेयस की तारीफ भी की है। एक यूजर ने लिखा कि कम से कम श्रेयस को अपनी गलती का एहसास तो हुआ।

श्रेयस तलपड़े की गिनती बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में होती है। उन्होंने अपने करियर में कुछ चुनिंदा फिल्मों में काम किया है। गोलमाल सीरीज में उनके निभाए कॉमिक रोल को काफी पसंद किया गया था। उन्होंने ओम शांति ओम, अपना सपना मनी-मनी और जोकर जैसी फिल्मों में काम किया है।

उनकी पिछले साल प्रदर्शित फिल्म कौन प्रवीण तांबे को काफी पसंद किया गया था। ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा के हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन की आवाज को श्रेयस ने ही डब किया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Shreyas Talpade himself came in discussions, controversy started on social media
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shreyas talpade himself came in discussions, controversy started on social media, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved