मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपने नए हेयरस्टाइल की झलक दिखाई है। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में अभिनेत्री गुड़िया सी नजर आईं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद की दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में अभिनेत्री अपने नए बाल कटवाने के बाद सैलून में मिरर सेल्फी तो दूसरी तस्वीर में लिफ्ट में सेल्फी लेती नजर आईं। तस्वीरों में अभिनेत्री डेनिम शर्ट के साथ नीले रंग की पैंट पहने दिखीं। अपने नए लुक की तस्वीरों में अभिनेत्री मुस्कुराती नजर आईं।
तस्वीरों को साझा करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा, “बाल बाल जच गई।”
पिछले महीने श्रद्धा ने अपने 2024 की थ्रोबैक वीडियो साझा की थी, जिसमें वह स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते नजर आई थीं। वीडियो मोंटाज में वह अपने दोस्तों संग होली मनाते और परिवार के साथ खास पलों को बिताते भी नजर आईं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "कोई मत बोलना कि पोस्ट लेट आया, क्रिसमस और न्यू ईयर के बीच में सब माफ है। फरवरी प्लस मार्च 24 थ्रोबैक।"
इससे पहले अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने पालतू पेट 'शायलो' (कुत्ता) के साथ मजेदार पोस्ट शेयर किया था। शेयर की गई तस्वीर में शायलो ट्रॉली बैग में बैठा नजर आया था।
श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर शायलो की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “बैग पैक कर लिया और तैयार हूं, मगर इसका टिकट कहां है?” बैग में कुछ कपड़े रखे नजर आ रहे हैं और उसमें श्रद्धा का मासूम दोस्त शायलो बैठा नजर आया। प्यारी तस्वीर के बैकग्राउंड में अमिताभ बच्चन, नीतू कपूर, अमजद खान स्टारर ‘याराना’ का मशहूर गाना ‘तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना’ सुनाई दे रहा है।
अभिनेत्री अपने पालतू के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार और खूबसूरत पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इससे पहले श्रद्धा ने एक पोस्ट शेयर कर शायलो की झलक दिखाई थी। शॉर्ट वीडियो में उनका प्यारा सा दोस्त अभिनेत्री का दुपट्टा मुंह में दबाए नजर आया था।
बता दें, श्रद्धा कपूर के लिए साल 2024 शानदार रहा है। उनकी फिल्म 'स्त्री 2' शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही।
--आईएएनएस
हमसफर' और 'तेरा बन जाऊंगा' जबरदस्त रोमांटिक सॉन्ग के बाद अखिल सचदेवा लेकर आए हैं सारे तुम्हारे हो गए - 2025 की जबरदस्त शुरुआत
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना को बनाया गया फिक्की फ्रेम्स का एंबेसडर
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने किया खुलासा, बताया कैसे ‘बेबी’ में सात मिनट के रोल ने बदल दिया उनका करियर
Daily Horoscope