• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'जटाधारा' से शिल्पा शिरोडकर की दमदार वापसी: “अब कभी नहीं कहूंगी ‘कभी नहीं’”

Shilpa Shirodkars powerful comeback with Jatadhara, I will never say never again - Bollywood News in Hindi

90 के दशक की लोकप्रिय और प्रतिभाशाली अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लंबे अंतराल के बाद वह फिल्म ‘जटाधारा’ से बड़े पर्दे पर दमदार वापसी कर रही हैं। खासखबर डॉट कॉम से खास बातचीत में शिल्पा ने अपने इस नए सफ़र, फिल्मों से दूरी और एक नए दौर की शुरुआत को लेकर दिलचस्प बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि विदेश में बसने के कारण उन्होंने एक्टिंग से विराम लिया था, लेकिन उनका दिल हमेशा सिनेमा से जुड़ा रहा। एक दौर में अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, सुनील शेट्‌टी और गोविंदा जैसे दिग्गजों के साथ काम कर चुकी शिल्पा अब एक गहराई भरे निगेटिव किरदार ‘शोभा’ में दिखेंगी — जो लालच, महत्वाकांक्षा और भीतर की जद्दोजहद से जूझती एक जटिल महिला है। विदेश में बस जाने के कारण एक्टिंग से दूर हुईं शिल्पा का कहना है कि उनका दिल हमेशा सिनेमा में ही बसता था। ‘जटाधारा’ की निर्माता प्रेरणा अरोड़ा से मुलाकात के बाद उन्होंने इस फिल्म को अपनी नई पारी की शुरुआत बना लिया। फिल्म के सामाजिक और पौराणिक तत्वों से भरी कहानी पर उन्हें पूरा विश्वास है। शिल्पा कहती हैं, “यह फिल्म दर्शकों को भीतर तक छू जाएगी। मैं अब कभी ‘कभी नहीं’ नहीं कहूंगी, क्योंकि हर भूमिका मुझे खुद को नया बनाने का मौका देती है।” प्रश्न: शिल्पा जी, आपने 90 के दशक में कई फिल्में कीं और फिर अचानक स्क्रीन से गायब हो गईं। दर्शकों ने आपको बहुत मिस किया। उस ब्रेक के पीछे क्या वजह थी?

उत्तर:
यह मेरा बहुत ही सोच-समझकर लिया गया फैसला था। शादी के बाद मैंने खुद को एक्टिंग से दूर कर लिया था, क्योंकि हम विदेश चले गए थे। पहले नीदरलैंड, फिर न्यूज़ीलैंड और बाद में लंदन में रहते हुए बॉलीवुड में काम जारी रखना मुश्किल था। हाँ, अगर मैं मुंबई में रहती, तो ज़रूर काम करती रहती, लेकिन विदेश में बसने का मतलब था कि मुझे अपने नए जीवन और परिवार को प्राथमिकता देना, जो मैंने किया।
प्रश्न: उस दौर में आपने अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, गोविंदा, सुनील शेट्टी और मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े नामों के साथ काम किया। वह अनुभव कैसा रहा?
उत्तर:
वो अनुभव मेरे लिए एक आशीर्वाद जैसा था और मैंने उनसे काफी कुछ सीखा। काम से ज्यादा मैंने उन सबसे प्रोफेशनलिज़्म सीखा। हालांकि मैं हमेशा से ही अमिताभ जी की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं। इसके अलावा अनिल कपूर, मिथुन दा और सुनील शेट्टी भी मेरे लिए बहुत सपोर्टिव रहे हैं। हालांकि उस दौरान सेट पर एक परिवार जैसा माहौल रहता था। सब एक-दूसरे को प्रोत्साहित करते थे और हर दिन एक नई ऊर्जा के साथ काम होता था।

प्रश्न: 2020 में आपने टेलीविज़न और ओटीटी के ज़रिए कमबैक किया। आपको पुराने और आज के इंडस्ट्री में क्या फर्क नज़र आता है?
उत्तर:
इन बीते सालों में इंडस्ट्री ने बहुत तरक्की की है। उस समय ओटीटी अपनी जगह बना ही रहा था, लेकिन आज तो यहां बहुत सारे प्रयोग हो रहे हैं, फिर वो चाहे कहानी कहने का तरीका हो, फॉर्मेट हो या परफॉर्मेंस हो। अब जो किरदार लिखे जा रहे हैं, उनमें काफी गहराई और कई परतें होती हैं। विशेष रूप से चीज़ें बहुत रियलिस्टिक हो गई हैं। कलाकारों के लिए कैनवास बहुत बड़ा हो गया है और दर्शक भी अब नई और सच्ची कहानियों के लिए ज़्यादा खुल गए हैं।
प्रश्न: आपकी फिल्म 'जटाधारा' 7 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म से आपकी क्या उम्मीदें हैं?
उत्तर:
'जटाधारा' हम सभी के लिए एक सफ़र जैसा रहा है और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह दर्शकों के लिए भी एक शानदार सफ़र होगा। यह कहानी बहुत अलग और प्रभावशाली है। यह उन फिल्मों में से है, जो देखने के बाद भी आपके साथ रहती है। हमने इसमें दिल से मेहनत की है। हर किरदार की अपनी गहराई और पहचान है, और मुझे यक़ीन है कि दर्शकों को हर किरदार में खुद से जुड़ाव महसूस होगा।
प्रश्न: 'जटाधारा' में आपके किरदार की क्या खासियत थी, जिसने आपको यह रोल करने के लिए प्रेरित किया?
उत्तर:
इस फिल्म में मैं 'शोभा' का किरदार निभा रही हूं और मुझे उसकी जटिलता ने बहुत आकर्षित किया। वह लालच में डूबी हुई है और अपने सामान्य जीवन से ऊब चुकी है। उसे ऐश्वर्य, ताकत और शोहरत चाहिए। यह मेरा पहला निगेटिव रोल है, और यही चीज़ मुझे सबसे ज़्यादा रोमांचित कर रही थी। मैं ज़्यादा नहीं बता सकती, पर यह ज़रूर कहूंगी कि सभी को यह फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए!
प्रश्न: 'जटाधारा' में आपके किरदार को लेकर काफी चर्चा है। आप इस फिल्म से कैसे जुड़ीं?
उत्तर:
यह सब मेरे 'बिग बॉस' से निकलने के बाद शुरू हुआ। वहां से निकलते ही 'जटाधारा' की निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने मुझसे संपर्क किया और इस रोल के बारे में बताया। जैसे ही मैंने किरदार के बारे में सुना, मैं तुरंत उस किरदार की तरफ आकर्षित हो गई। कहानी में एक सच्चाई और कच्चापन था, जो मेरे दिल को छू गई। मैंने बिना वक्त गंवाए अपना काम शुरू कर दिया और सब कुछ बहुत खूबसूरती से जुड़ता चला गया।

प्रश्न: इतने सालों बाद एक ऐसी फिल्म के साथ वापसी करना, जो सामाजिक और पौराणिक दोनों पहलुओं को छूती है। क्या आपको कोई दबाव महसूस हुआ?

उत्तर: बिल्कुल नहीं। पहले दिन से ही मुझे इस फिल्म और इसकी कहानी पर पूरा विश्वास था। मेरे को-स्टार्स, निर्देशक और निर्माता सब बहुत सपोर्टिव थे। सच कहूँ तो दबाव की बजाय काफी उत्साह था, क्योंकि मेरे लिए यह बिल्कुल नया अनुभव था।
प्रश्न: क्या इस फिल्म के लिए आपने कोई खास तैयारी की थी?
उत्तर: सच कहूं तो शोभा बनने के लिए तैयारी से ज़्यादा, अपने किरदार को समझने की ज़रूरत थी। हालांकि टीम ने इस पूरी प्रक्रिया में मेरी बहुत मदद की। इसके अलावा कहानी इतनी साफ़ और स्पष्ट थी कि सेट पर जाते ही मैं अपने किरदार में ढल जाती थी।
प्रश्न: दर्शकों को 'जटाधारा' क्यों देखनी चाहिए?
उत्तर: क्योंकि इसमें कुछ ऐसा है, जो दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा! यकीन मानिए, यह फिल्म आप सबके मन में बस जाएगी।
प्रश्न: क्या आप भविष्य में फिर से इसी टीम के साथ काम करना चाहेंगी?
उत्तर: बिल्कुल! सोनाक्षी एक शानदार आर्टिस्ट हैं। सेट पर उनके अंदर कोई अहंकार नहीं था। वह पूरी तरह निर्देशक की अभिनेत्री हैं और उनका जोश कमाल का था! आज-कल की भाषा में कहें तो हम दोनों की 'वाइब' काफी मैच करती है, जैसे हम एक जैसी बातें करते हैं, एक जैसी चीज़ें पहनते हैं। पूरी टीम बहुत शानदार है और मैं सभी के साथ दोबारा काम करने का इंतज़ार कर रही हूं।
प्रश्न: आपके कमबैक का सबसे बड़ा मंत्र क्या है?

उत्तर: सच कहूं तो कोई ख़ास “मंत्र” नहीं है। हाँ, यह ज़रूर कहूंगी कि फिल्मों से दूर रहने के बावजूद मेरा दिल हमेशा यहीं था। अब मैंने तय कर लिया है कि कभी “कभी नहीं” नहीं कहूंगी, बल्कि हर अवसर के साथ खुद को नया बनाती रहूंगी।
—राजेश कुमार भगताणी

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Shilpa Shirodkars powerful comeback with Jatadhara, I will never say never again
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shilpa shirodkar, jatadhara, bollywood comeback, 90s actress, ott, indian cinema, prerna arora, bigg boss, hindi film industry, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved