अभिनेत्री ने कहा कि वे हिंदी बोलना नहीं जानती थीं और कैमरे के सामने आने
के बारे में सोचकर ही घबरा जाती थीं। शिल्पा ने याद करते हुए कहा, मैं उस
मोड़ पर पहुंच गई जहां मेरे करियर की रफ्तार सुस्त पड़ गई। मैंने कड़ी
मेहनत की लेकिन हमेशा लगता था कि मैं पीछे छूट रही हूं। एक समय सम्मान पाना
और फिर बाद में खुद को नजरअंदाज होते देखना आसान नहीं होता। मुझे याद है
कि कुछ निर्माताओं ने मुझे बिना किसी वजह के अपनी फिल्मों से निकाल दिया
था। ये भी पढ़ें - सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर
43 वर्षीय अभिनेत्री ने फिर से खुद को उभारने का फैसला किया और फिर
रियलिटी टीवी शो सेलिब्रिटी बिग ब्रदर 5 जीतकर वे रातोंरात मशहूर हो गईं।
शो में शिल्पा पर उनकी हाउसमेट जेड गुडी, जो ओ मीआरा और डेनियल लॉयड ने
नस्लीय टिप्पणी कर निशाना साधा था, लेकिन अभिनेत्री ने खुद को मजबूत बनाए
रखा और आखिर में विजेता बनकर उभरीं।
जवान में अल्लू अर्जुन का नहीं है कोई कैमियो, सिर्फ संजय दत्त आएंगे नजर
सलमान खान को आईफा 2023 में मिला शादी का प्रपोजल, वायरल हुआ वीडियो
पैन इंडिया फिल्म लेकर आएंगे अल्लू अर्जुन-त्रिविक्रम श्रीनिवास
Daily Horoscope