• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पहले ही दिन शिल्पा शेट्टी और विक्की कौशल की फिल्म का हुआ बुरा हाल, लागत भी नहीं निकलेगी

Shilpa Shetty and Vicky Kaushals film is in bad condition on the very first day, even the cost will not be covered - Bollywood News in Hindi

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों—द ग्रेट इंडियन फैमिली और सुखी का प्रदर्शन हुआ है। यह दोनों फिल्में पारिवारिक फिल्में, जो आजकल बहुत कम बनती हैं और दर्शक इन फिल्मों को ओटीटी प्लेटफार्म पर देखना भी पसन्द नहीं करता है। ऐसे में इन दोनों फिल्मों के निर्माताओं न क्या सोचकर इन पर पैसा खर्च किया है यह समझ से बाहर है। इनमें एक फिल्म यशराज बैनर की है जो वर्तमान में अपने स्पाई यूनिवर्स के चलते चर्चाओं में है। इन दोनों फिल्मों के पहले दिन के कारोबार से स्पष्ट हो गया है कि यह दोनों फिल्में ब्लॉकडिजास्टर हैं।

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' शुक्रवार (22 सितंबर) को रिलीज हो गई। यह एक पारिवारिक फिल्म है। इसमें विक्की के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की जोड़ी है। मानुषी इससे पहले यशराज की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में नजर आई थी। यह उनकी डेब्यू फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थी। अब उनकी दूसरी फिल्म का हश्र उससे भी बुरा हो रहा है। पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख लगा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही बैठ जाएगी।

फिल्म का कुल बजट 25 करोड़ रुपए है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन भारत में मात्र 1.40 करोड़ रुपए कमाए। अब देखना है कि ये कलेक्शन वीकेंड (शनिवार-रविवार) पर कितना बढ़ता है। फिल्म को करीब 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इसके निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य हैं। इसमें विक्की-मानुषी के साथ मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा और यशपाल शर्मा की भी मुख्य भूमिका है।

दूसरी ओर, शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘सुखी’ ने भी शुक्रवार को ही थिएटर्स में दस्तक दी। ‘सुखी’ की हालत तो 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' से भी खराब रही। ओपनिंग डे पर फिल्म 1 करोड़ का बिजनेस भी नहीं कर पाई। यह औंधे मुंह गिर गई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने सिर्फ 30 लाख रुपए का बिजनेस किया।

वीकेंड पर कमाई थोड़ी बढ़ सकती है। ‘सुखी’ को सोनाली जोशी ने निर्देशित किया है। इसमें शिल्पा के साथ कुशा कपिला, अमित साध, डेलनाज ईरानी, किरण कुमार, विनोद नागपाल भी हैं। फिल्म एक 38 साल की हाउसवाइफ की कहानी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Shilpa Shetty and Vicky Kaushals film is in bad condition on the very first day, even the cost will not be covered
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shilpa shetty and vicky kaushals film is in bad condition on the very first day, even the cost will not be covered, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved