मुंबई| गायिका शिल्पा राव आजकल काफी खुश हैं क्योंकि मशहूर सितार वादक अनुष्का शंकर के सहयोग से बने उनके गाने को साल 2021 के ग्रैमी अवॉर्ड में बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम की श्रेणी में नामांकित किया गया है। शिल्पा और अनुष्का ने मिलकर एल्बम लव लेटर्स पर काम किया है। इसी के गाने 'दोज वर्ड्स' को ग्रैमी का नामांकन मिला है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गायिका-गीतकार-सेलिस्ट अयान विटर-जॉनसन भी इस सहयोग का हिस्सा हैं।
नामांकन को लेकर शिल्पा कहती हैं, "यह हफ्ता बेहद खास है क्योंकि अनुष्का शंकर के एल्बम 'लव लेटर्स' में मेरे एक बहुत ही मीठे गीत 'दोज वर्ड्स' को 63वें ग्रैमी अवॉर्डस में नामांकित किया गया है।"
उन्होंने आगे कहा, "अनुष्का शंकर के बारे में क्या कहूं! बस इतना ही कहूंगी कि इस एल्बम को आपने जितना प्यार दिया है, इसके लिए आपने जितनी मेहनत की है, उसके लिए और इस खूबसूरत से सहयोग के लिए आपका शुक्रिया। उन सभी को मेरा प्यार जो इस एल्बम का हिस्सा हैं। यह सपने के और करीब जाने के लिए बढ़ाया गया एक और कदम है।"
--आईएएनएस
इंस्पेक्टर के रोल में नजर आएंगे रणदीप हुड्डा, बताया अपना अनुभव
ऑस्कर की रेस में शामिल विद्या बालन की फिल्म 'नटखट'
लता मंगेशकर के खिलाफ ट्रोल पर अदनान सामी का करारा जवाब, मिला बॉलीवुड का सपोर्ट
Daily Horoscope