मुंबई। फिल्मकार शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने साल 1983 में आई फिल्म ‘मासूम’
(Masoom) से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा और उस वक्त कई लोगों ने उनसे
फिल्म की स्क्रिप्ट को बदलने का आग्रह किया था। शेखर का कहना है कि उन्हें खुशी है कि उन सभी आवाजों को खामोश करने और अपने दृष्टिकोण का अनुसरण करने का साहस उनके पास था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म के पोस्टर को साझा करते हुए शेखर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘कई सारे लोग चाहते थे कि मैं ‘मासूम’ के स्क्रिप्ट को बदल दूं।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘जो लोग मशहूर, अनुभवी और ज्ञानी थे, उन्होंने मुझसे कहा था कि फिल्म में कोई ड्रामा नहीं है, विलेन नहीं है। मैं तब नया, अनजान, अकुशल और अप्रशिक्षित था, लेकिन मैं बागी था और इसके लिए मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं।’’
साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘मासूम’ में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी के साथ बाल कलाकार के तौर पर जुगल हंसराज और उर्मिला मातोंडकर ने काम किया है।
शूटिंग के दौरान वरुण धवन को लगी चोट, बोले- ‘ठीक होने में कितना समय लगेगा’
मैं जैक ब्लैक को बहुत पसंद करता हूँ। वे जो भी करते हैं, मुझे कमाल का लगता है: जेसन मोमोआ
मेरे बेटों ने मुझसे कहा- यह माइनक्राफ्ट है पापा, आपको इसे करना ही है : जैक ब्लैक
Daily Horoscope