• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्लेनेट मराठी एंथम में शरद केल्कर,अमृता खानविलकर सहित कई सितारे शामिल

Sharad Kelkar, Amruta Khanvilkar, Tejaswini Pandit and others in Planet Marathi anthem saluting Marathi language - Bollywood News in Hindi

मुंबई। प्लेनेट मराठी ओटीटी का लॉन्च मराठी मनोरंजन में इतिहास के पन्ने में दर्ज हो गया है। दुनिया के सामने मराठी कंटेंट को प्रसारित करने वाला पहला मराठी ओटीटी प्लेटफॉर्म होने के नाते प्लेनेट मराठी, मराठी भाषा के लिए एक ध्वज वाहक बन गया है। प्लेटफॉर्म लॉन्च होने से पहले प्लेनेट मराठी ने मराठी भाषा के गौरव को सलाम करते हुए एक एंथम लॉन्च किया है। इस गाने में मराठी फिल्म और टेलीविजन जगत के कई प्रमुख मराठी चेहरे हैं। इसमें प्रमुख अभिनेता, अभिनेत्री से लेकर निर्देशक, निमार्ताओं तक कई चर्चित चेहरे शामिल हैं। प्लेनेट मराठी गाने को हर मराठी कलाकार ने गर्व के साथ गाया है।

विक्रम गोखले, सचिन पिलगांवकर, शरद केलकर, अमृता खानविलकर, सोनाली कुलकर्णी, सिद्धार्थ जाधव, तेजस्विनी पंडित, अक्षय बदार्पुरकर, पुष्कर श्रोत्री, सुबोध भावे, मृण्मयी देशपांडे, प्रिया बापट, मृणाल कुलकर्णी, प्राजक्ता माली, संजय जाधव, अभिजीत पानसे , जितेंद्र जोशी, अधिनाथ कोठारे, उर्मिला कानेतकर, सोनाली खरे, भार्गवी चिरमुले, परना पेठे, स्मिता तांबे, गायत्री दातार, अभिजीत खांडकेकर, सिद्धार्थ मेनन, भाग्यश्री मिलिंद, नेहा शिटोले, दीप्ति देवी, संदीप पाठक, निखिल चव्हाण, तेजस बर्वे, तेजस बर्वे हांडे, सुव्रत जोशी और शिवानी बाओकर जैसे चर्चित लोग प्लेनेट मराठी गाने का एक हिस्सा हैं।

पुष्कर श्रोत्री द्वारा निर्देशित और कौशल इनामदार द्वारा रचित इस स्फूर्तिदायक गीत को गीतकार समीर सामंत ने लिखा है। मिथिलेश पाटनकर और अमित पाध्ये ने इस म्यूजिकल ट्रीट को अरेंज किया है। स्वप्निल बंदोदकर, आदर्श शिंदे, योगिता गोडबोले और वैशाली मेड ने इस गौरवपूर्ण गीत को सुजैन डी'मेलो और लियोन डिसूजा के साथ मिलकर गाया गया है।

हाल ही में 'द फैमिली मैन' में अपने अभिनय के लिए प्रशंसित हुए अभिनेता शरद केल्कर ने इस एंथम का हिस्सा बनने को लेकर अपने विचार साझा किए हैं। उन्होंने कहा, "आज मराठी इंडस्ट्री को एक क्षेत्रीय मनोरंजन उद्योग के रूप में देखा जाता है, जबकि हम एक क्षेत्रीय भाषा से कहीं बढ़कर हैं। हम सदियों पुरानी एक विरासत का हिस्सा हैं। प्लेनेट मराठी गान वास्तव में उस विरासत का सम्मान करता है और यह प्लेटफॉर्म भी कुछ ऐसा ही करता है।"

अभिनेत्री अमृता खानविलकर ने कहा, "प्लेनेट मराठी एंथम का हिस्सा बनना मराठी इतिहास, संस्कृति, गौरव और विरासत का हिस्सा होने जैसा था। लगभग हर मराठी सुपरस्टार के साथ स्क्रीन साझा करना एक अद्भुत अनुभव था। प्लेनेट मराठी ने इंडस्ट्री को मजबूत करने और हमें एक साथ लाने की दिशा में एक साहसिक और क्रांतिकारी कदम उठाया है। यह गीत एकजुटता की भावना का प्रतीक है।"

दूरदर्शी नेता और प्लैनेट मराठी के सीएमडी अक्षय बदार्पुरकर इस गान के लॉन्च की घोषणा करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। वह कहते हैं, "प्लेनेट मराठी हमेशा मराठी भाषा, मनोरंजन, कला और प्रतिभा के स्तर को बढ़ाने के प्रयास में रहा है। हमारे प्लेनेट मराठी ओटीटी प्लेटफॉर्म के लॉन्च के साथ हमने दुनिया के सामने मराठी मनोरंजन को फिर से परिभाषित किया है। मराठी में एक नई लहर की शुरूआत हो चुकी है। इस ऐतिहासिक क्षण को एक ऐसे गान के साथ ही पेश करना उचित है, जो हर महाराष्ट्रियन दिल में समान गौरव पैदा करता है। मैं आभारी हूं कि मराठी मनोरंजन उद्योग का हर प्रमुख चेहरा इस आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल हुआ है। इस इंडस्ट्री ने बार-बार यह दिखाया है कि हम एक परिवार की तरह से हैं, जो इंडस्ट्री को एक शानदार भविष्य की ओर ले जाते हैं। यह गान निश्चित रूप से इसी भावना के साथ दर्शकों को प्रेरित करेगा।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sharad Kelkar, Amruta Khanvilkar, Tejaswini Pandit and others in Planet Marathi anthem saluting Marathi language
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sharad kelkar, amruta khanvilkar, tejaswini pandit, marathi anthem, marathi language, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved