मुंबई। अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसका वर्णन उन्होंने एक ऐसे पल के रूप में किया है, जब उन्हें डांसिंग के लिए अपने प्यार का एहसास हुआ था। शमिता ने इंस्टाग्राम पर साल 2000 में आई अपनी डेब्यू फिल्म के गाने 'रिदम्स ऑफ मोहब्बतें' के एक हिस्से को शेयर किया है, जिसमें उदय चोपड़ा भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपने इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "थ्रोबैक जब मुझे डांस के प्रति अपने प्यार का पता चला था। हैशटैग मोहब्बतें हैशटैग डांस हैशटैग डांस वीडियो हैशटैग डांसलाइफ हैशटैग डांसर।"
'मोहब्बतें' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। आदित्य चोपड़ा इसके निर्देशक थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, युगल हंसराज, किम शर्मा, जिम्मी शेरगिल और प्रीति झिंगयानी जैसे कलाकार शामिल थे।
वर्क फ्रंट की बात करें, तो शमिता जल्द ही अगली फिल्म 'द टेनेंट' में नजर आने वाली हैं। (आईएएनएस)
प्रसिद्ध फिल्म कलाकार व नृत्यांगना सुधा चन्द्रन आरआईसी में 22 मार्च को देंगी नृत्य प्रस्तुति
तमन्ना भाटिया ने की नेपोटिज्म पर खुलकर बात, खुद को बताया ‘फैन मेड’
सिंगिंग डेब्यू पर मन्नारा चोपड़ा बोलीं, संगीत मेरे दिल के करीब
Daily Horoscope