• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारी भरकम प्रमोशन के बाद भी शाकुंतलम ने किया निराश, देखें आंकड़े

Shakuntalam disappointed even after heavy promotion, see figures - Bollywood News in Hindi

द फैमिली मैन-2 के जरिये घर-घर में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म शाकुंतलम शुक्रवार को प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस काफी आशान्वित नजर आ रहा था। फिल्म को सफल बनाने के लिए सामंथा ने इसका जबरदस्त प्रमोशन किया था। उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरूआत करेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। भारी भरकम प्रमोशन के बाद भी शाकुंतलम ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस को निराश किया है। पैन इंडिया के तौर तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिन्दी भाषा में प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने पहले दिन सामंथा रुथ प्रभु की पिछली फिल्म यशोदा से बेहतरीन कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। पौराणिक कथानक पर आधारित सामंथा रुथ प्रभु की इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में मिलाकर 5 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस फिल्म ने तेलुगू में 33 प्रतिशत ऑक्यूपेसी के साथ अपनी शुरूआत की है। अदाकारा ने मायसोटिस बीमारी से रिकवरी के बीच ही अपनी इस फिल्म का धमाकेदार प्रमोशन शुरू किया था, जिसके बाद फिल्म स्टार की इस फिल्म से हर किसी को उम्मीद थी। फिल्म के पहले दिन के कारोबार को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि शाकुंतलम शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ के लगभग कारोबार करने में सफल हो जाएगी। अपने पहले सप्ताहांत तक इसका कारोबार 20 करोड़ से ऊपर जाने की सम्भावना है। गौरतलब है कि इसके साथ ही अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म शाकुंतलम ने उनकी पिछली रिलीज फिल्म यशोदा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बीते साल रिलीज हुई अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु की पिछली रिलीज फिल्म यशोदा ने सिनेमाघरों से पहले दिन कुल 3 करोड़ रुपये की कुल कमाई हासिल की थी।
अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु और देव मोहन अभिनीत यह फिल्म कालीदास के महाकाव्य अभिज्ञानशाकुंतलम की कहानी पर आधारित है। अदाकारा ने इस फिल्म में महाराज दुष्यंत की पत्नी शकुंतला का किरदार निभाया है। जो ऋषि दुर्वासा के श्राप के कारण अपने प्यार के लिए तरसती है। इस बेहद खूबसूरत पौराणिक कहानी को पर्दे पर बिल्कुल परियों की कहानी की तरह उतारा गया है। जो अब दर्शकों का दिल जीतने में सफल होती दिख रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Shakuntalam disappointed even after heavy promotion, see figures
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shakuntalam disappointed even after heavy promotion, see figures, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved