वर्ष 2018 में अपनी असफल फिल्म जीरो में दिखाई दिए अभिनेता शाहरुख ने पिछले 4 सालों से दर्शकों के बीच कैमियो के साथ अपना क्रेज बरकरार रखा है। 9 सितम्बर को प्रदर्शित हुई अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आए शाहरुख खान आगामी वर्ष 25 जनवरी के यशराज फिल्म्स की पठान से पूरी तरह से सिनेमाई परदे पर वापसी करने जा रहे हैं। इसके साथ ही वे दक्षिण भारत के ख्यातनाम युवा निर्देशक एटली की फिल्म जवान को भी दर्शकों के सामने लाने की तैयारी में हैं। यह फिल्म 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि ओटीटी प्लेटफार्म इसके डिजिटल और सैटेलाइट अधिकारों को 250 करोड़ में खरीद चुके हैं। हालांकि अभी तक किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म और सैटेलाइट चैनल ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जवान को लेकर दावा किया जा रहा है कि एटली कुमार की इस फिल्म को लेकर अभी से ही बड़े-बड़े ओटीटी प्लेटफॉम्र्स के बीच होड़ मची हुई है। फिल्म के डिजिटल अधिकारों को लेकर आए दिन खबरें सामने आती रहती हैं। ताजा खबर यह है कि सुपरस्टार शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर निर्देशक एटली कुमार की फिल्म जवान के ओटीटी अधिकार अमेजॉन प्राइम वीडियो ने झटक लिए हैं। यही नहीं, दावा है कि इस फिल्म के अधिकारों के लिए अमेजॉन प्राइम वीडियो मोटी रकम चुका रहा है। सामने आ रही ताजा रिपोर्टस की मानें तो फिल्म के ओटीटी अधिकारों के लिए पूरे 100 करोड़ रुपये की डील ऑफर की है।
150 करोड़ रुपये में बिके हैं सैटेलाइट अधिकार
इससे पहले, खबरें ये भी थीं कि फिल्म जवान के सैटेलाइट अधिकारों के लिए भी भीड़ लगी हुई है। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म जवान के सैटेलाइट अधिकारों को करीब 150 करोड़ रुपये में बेचा गया है। इस डील को जी मीडिया ने क्रैक किया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस फिल्म को मेकर्स अगले साल रिलीज करने की तैयारी में है। फिल्म को 2 जून 2023 के दिन रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के साथ ही शाहरुख खान साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं।
जुनैद खान: पहली फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व मिली दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म
सप्ताहांत तक बॉक्स ऑफिस पर औसत रही जॉन विक : 4
एसएस राजामौली की छत्रपति से होगा एक और दक्षिणी नायक का हिन्दी डेब्यू
Daily Horoscope