चार साल बाद पूरी तरह से परदे पर लौटे शाहरुख खान ने अपनी फिल्म पठान के जरिये भारतीय हिन्दी सिने इतिहास में नया कीर्तिमान रच दिया है। पठान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हिन्दी में 511.70 करोड़ का कारोबार करते हुए न सिर्फ स्वयं को पहली पायदान पर पहुँचाने में सफलता प्राप्त कर ली है, अपितु यह मूल रूप से हिन्दी भाषा में बनी पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 511.70 करोड़ का कारोबार किया है। इससे पहले एसएस राजामौली की बाहुबली-2 ऐसी फिल्म थी, जिसने हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर हिन्दी भाषा में 510.90 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। बाहुबली-2 मूल रूप से दक्षिण भाषी फिल्म थी, जिसे हिन्दी में डब करके प्रदर्शित किया गया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पठान ने रिलीज के सिर्फ 38 दिनों में 511.70 करोड़ की कमाई कर ली है। बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन ने 510.90 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। पठान के तमिल और तेलुगु के आंकड़े जोड़ लिए जाएं तो इसका कुल घरेलू कारोबार 529.96 करोड़ हो गया है।
बाहुबली 2, 2017 में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही इसने जो रिकॉर्ड बनाया वो आज तक टूट नहीं पाया था। अब शाहरुख ने पठान के जरिए चार साल बाद कमबैक करके एक नया क्रीतिमान स्थापित किया है। रिलीज के 38 दिनों बाद और नई फिल्मों के रिलीज के बावजूद पठान शानदार कमाई कर रही है।
डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस के अलावा फिल्म विदेशो में भी झंडे गाड़ रही है। 1026 करोड़ के कलेक्शन के साथ पठान केवल दूसरी ऐसी बॉलीवुड फिल्म है जिसने 1000 करोड़ का जादुई आंकड़ा छुआ है। इससे पहले ये उपलब्धि सिर्फ आमिर खान की फिल्म दंगल के नाम थी। दंगल ने 2024 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। हालांकि पठान की उपलब्धि दंगल से ज्यादा है क्योंकि दंगल के वैश्विक कारोबार में चीन में हुए 1100 करोड़ का कारोबार शामिल है, जबकि पठान अभी तक चीन में प्रदर्शित नहीं हुई है। बिना चीन में प्रदर्शित हुए पठान ने जो कुछ हासिल किया है वह इतिहास रचने में सफल रहा है।
शाहरुख की पठान ने सलमान खान की बजरंगी भाईजान को भी पछाड़ दिया है। बजरंगी भाईजान ने पूरी दुनियाभर में 969.06 करोड़ का बिजनेस किया था। हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि दंगल और बजरंगी भाईजान चीन में रिलीज हुई थी। इन दोनों फिल्मों ने वहां जबरदस्त कमाई की थी।
कांतारा के ऋषभ शेट्टी ने कहा- 'मेरे सिनेमा को सपोर्ट कीजिए, मैं राजनीति में नहीं आऊंगा।'
सालार: 70 करोड़ में बिके विदेशी अधिकार, RRR और Leo के बाद 3री सबसे बड़ी ब्रिकी
अर्जुन कपूर ने 'की एंड का' के पूरे 7 साल होने का मनाया जश्न, करीना के साथ पोस्ट की तस्वीर
Daily Horoscope