पिछले साल 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' की बैक टू बैक सक्सेस के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान ने अभी तक अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। मगर इस बीच लगातार खबरें आती रही हैं कि शाहरुख अपनी बेटी के साथ एक फिल्म कर रहे हैं। निर्देशक सुजोय घोष की इस फिल्म का टाइटल 'किंग' बताया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म के
बारे में पिछले दिनों कई समाचार आते रहे जिनमें कहा गया था कि ये एक आइकॉनिक हॉलीवुड फिल्म लियोन: द प्रोफेशनल
का रीमेक है और इसमें जबरदस्त एक्शन होने वाला है। मगर मेकर्स या शाहरुख की तरफ से फिल्म अभी तक अनाउंस नहीं की गई है। अब शाहरुख के नए वीडियो में प्रशंसकों ने कुछ ऐसा नोटिस कर लिया है, जिसे
देखने के बाद वो इसे 'किंग' का कन्फर्मेशन मान रहे हैं।
किंग खान के एक फैन क्लब ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक नया वीडियो शेयर किया जिसमें वो 'असोका' फिल्म में अपने डायरेक्टर रहे संतोष सिवान की तारीफ कर रहे हैं। संतोष को पिछले हफ्ते, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में सिनेमेटोग्राफी के लिए एक बड़ा सम्मान दिया गया। शाहरुख वीडियो में इसी सिलसिले में बात करते नजर आ रहे हैं। वैसे तो शाहरुख, फिल्म में संतोष के साथ काम करने के बारे में बात कर रहे थे, मगर उनके तेज नजर वाले प्रशंसकों ने कुछ और भी नोटिस कर लिया।
शाहरुख जिस सोफे पर बैठे हैं, उसके बगल में टेबल पर एक स्पाइरल बुक रखी है, जिस पर लिखा है 'किंग'। प्रशंसकों ने यह कहना शुरू कर दिया है कि शाहरुख ने इनडायरेक्ट तरीके से ये बता दिया है कि वो 'किंग' पर काम कर रहे हैं। एक यूजर ने फायर इमोजी के साथ लिखा, 'किंग स्क्रिप्ट रेडी है भाई'। तो एक ने क्राउन इमोजी के साथ कमेंट में लिखा, 'किंग के लिए रेडी हैं'।
एक रिपोर्ट में सामने आया था कि सुहाना के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'किंग' में शाहरुख एक डॉन का रोल करने वाले हैं। 'किंग', हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म 'लियोन: द प्रोफेशनल' पर आधारित बताया जा रहा है। ये फिल्म शाहरुख की ऑल टाइम फेवरेट फिल्मों में से एक है। 2022
में शाहरुख ने अपनी पहली फुल-ऑन एक्शन फिल्म 'पठान' पर एक्साइटमेंट दिखाते हुए इस फिल्म का नाम लिया था। शाहरुख ने कहा था कि वो 'लियोन: द प्रोफेशनल' जैसी फिल्म करना चाहते हैं, जिसमें उन्हें 'बड़े उम्र का, बहुत गंभीर और चुप रहने वाला' किरदार निभाने को मिले और जिसके बाल और दाढ़ी सफेद हो चुके हों।
छह फीट से ज्यादा लंबी युक्ता मुखी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं हासिल कर पाईं ऊंचा मुकाम
नेशनल हीरो सोनू सूद को मिला 'ह्यूमैनिटेरिअन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड
बिग बॉस 18 में दिखेंगे ऋतिक रोशन के ‘प्यारे दोस्त’, इशारों-इशारों में बताया वो कौन
Daily Horoscope