शाहरुख खान और करण
जौहर काफी अच्छे दोस्त
हैं। इस जोड़ी ने
फैंस को कुछ शानदार
फिल्मों की सौगात दी
है। मंगलवार (10 सितंबर) शाम शाहरुख व
करण IIFA अवार्ड्स 2024 की प्रेस कॉन्फ्रेंस
में नजर आए। इस
दौरान दोनों ने साथ में
काफी मस्ती करने के साथ
एक-दूसरे की टांग खिंचाई
भी की। शाहरुख ने
बताया कि करण रिहर्सल
के लिए फिजिकली अवेलेबल
नहीं थे और जूम
पर सब प्लान हुआ।
करण ने मुझे कहा
कि वह होस्टिंग के
लिए रिहर्सल नहीं कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वे जूम पर करेंगे।
करण ने मुझसे कहा
कि भाई मैं जूम
पर कर लूंगा, मैं
इतना जल्दी करता हूं। मैं
तो इतना होस्टिंग करता
हूं न। इस पर
शाहरुख ने चुटकी लेते
हुए कहा कि चैट
शो भी होस्ट करता
है, फिल्म शो भी होस्ट
करता है। पिक्चर भी
तो बना मेरे भाई
तू। कितना होस्ट करेगा तू। शाहरुख की
बात सुनकर ना सिर्फ करण
बल्कि वहां मौजूद सभी
लोग हंसने लगते हैं। करण
ने फिर कहा कि
एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी मुझसे
ऐसा ही कहा।
मुझे लगता है यह
काफी गलत लग रहा
है सभी फिल्ममेकर के
लेवल पर। मुझे अब
और फिल्में बनानी चाहिए। शाहरुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस
में यह भी बताया
कि वह काफी समय
से IIFA अवार्ड सेरेमनी को मिस कर
रहे हैं, लेकिन इसके
पीछे वजह उनके वर्क
कमिटमेंट्स हैं। किंग खान
ने जानकारी दी कि इस
बार सेरेमनी में शाहिद कपूर,
जान्हवी कपूर, कृति सेनन और
विकी कौशल परफॉर्म करेंगे।
अभिनेत्री अनन्या पांडे फैशन डिजाइनर रोहित बल के लिए रैंप वॉक कर हुईं भावुक
रितेश देशमुख हैं 2024 के सबसे खूबसूरत शाकाहारी सेलिब्रिटी, पेटा इंडिया द्वारा पुरस्कार
उत्तराखंड में अपने खास दोस्तों संग समय बिताती दिखीं मृणाल ठाकुर
Daily Horoscope