शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म देवा 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने 4 दिनों में 21 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। रिलीज के चौथे दिन फिल्म महज 2.25 लाख रुपए कलेक्शन करके सिमट गई। वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स ने रिलीज के 11वें दिन 1.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बॉक्स ऑफिस ट्रेकर वेबसाइट sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद कपूर की फिल्म देवा ने चौथे दिन 2 करोड़ 25 लाख रुपए कमाए। इसके साथ फिल्म का कुल इंडियन कलेक्शन 21.35 करोड़ हो चुका है।
देवा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहले दिन की कमाई- 5.5 करोड़
दूसरे दिन की कमाई- 6.4 करोड़
तीसरे दिन की कमाई- 7.25 करोड़
चौथे दिन की कमाई- 2.55 करोड़
फिल्म देवा ने 5.5 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी और पहले रविवार को 7.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। हालांकि सोमवार को कमाई में भारी गिरावट देखने मिली है। इस फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपए है। ऐसे में पहले वीकेंड के बाद कमाई में कमी होने पर फिल्म का बजट निकाल पाना भी मुश्किल लग रहा है।
एक ही फ्रेम में कैद हुए ऋतिक, टाइगर और वाणी, सिद्धार्थ आनंद ने दिखाई ‘वॉर’ रीयूनियन की झलक
‘छावा’ से पहले भारतीय इतिहास पर बन चुकी हैं ‘पद्मावत’ समेत ये फिल्में, विवादों से रहा है नाता
भाई की शादी के बाद काम पर लौटीं प्रियंका चोपड़ा
Daily Horoscope