हिन्दी सिनेमा में एक दौर ऐसा भी आया था जब दो-तीन नायकों को लेकर फिल्म का निर्माण किया जाता था। आज की छह सुपर सितारे भी एक साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। सलमान खान, शाहरुख (करण अर्जुन), सलमान-अजय (हम दिल दे चुके सनम), आमिर-अजय (इश्क) ऐसी कई फिल्में हैं जिनमें यह सभी एक-दूसरे के सामने आ चुके हैं। आज हाला बदल चुके हैं। अब इन सितारों को एक साथ एक फिल्म में लाना बहुत मुश्किल है। इसके बावजूद शाहरुख खान को पूरी उम्मीद है कि वे इन बडे सितारों के साथ जल्द ही काम करते नजर आएंगे। अपने हालिया दिए साक्षात्कार में शाहरुख खान ने कहा है कि जल्द ही वो समय आयेगा जब वे परदे पर सलमान खान, अक्षय कुमार, आमिर खान और अजय देवगन के साथ काम करते नजर आएंगे।
अनिल शर्मा की जर्नी अब हुई वनवास, दशहरे पर की घोषणा
जिगरा के कलेक्शन को दिव्या खोसला ने बताया FAKE, इंडस्ट्री में शुरू हुई नई वॉर
डिजाइनर पंकज और निधि के लिए रैंप वॉक करेंगी शरवरी, कहा- मेरा सपना हुआ सच
Daily Horoscope