मेलबर्न। सुपरस्टार शाहरुख
खान (Shah Rukh Khan) को भारतीय सिनेमा में अपनी उपलब्धियों के अलावा मीर
फाउंडेशन के जरिए सुविधाओं से वंचित बच्चों और महिला सशक्तिकरण के लिए उनके
सहयोग और प्रयासों के मद्देनजगर मेलबर्न में स्थित ला ट्रोबे यूनिवर्सिटी
(La Trobe University) की ओर डॉक्टरेट की उपाधि (Shah Rukh Khan Awarded
Honorary Doctorate of Letters) से सम्मानित किया। विश्वविद्यालय ने अपने
आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर शाहरुख की कुछ तस्वीरें साझा की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसमें
शाहरुख के भाषण को भी साझा किया गया है जिसमें वह यह कहते नजर आ रहे हैं
कि "मीर फाउंडेशन ने जो कुछ भी हासिल किया है उसके लिए यह महज एक अवॉर्ड
नहीं है। यह पुरस्कार हर उस महिला के साहस को समर्पित है जिन्होंने अन्याय,
असामनता और अमानवीयता की क्रूरता का सामना करती हैं।"
8 साल बाद सलमान खान ने गाया गाना, रोमांटिक नंबर 'जी रहे थे हम' का टीजर रिलीज
चित्रांगदा सिंह ने अपने 'गैसलाइट' किरदार के लिए वॉयस मॉड्यूलेशन पर ध्यान दिया
भोला: 11 दिन पहले शुरू हुई एडवांस बुकिंग, 2 घंटे में बिके 1200 टिकट
Daily Horoscope