पिछले दिनों हिन्दी फिल्मों के सुप्रसिद्ध नायक, खलनायक, निर्माता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिनको देखने के बाद बॉलीवुड के गलियारों में कहा जाने लगा कि यह तस्वीरें सुहाना खान की बॉलीवुड में एंट्री की तैयारी को दर्शा रही हैं। हालांकि यह तस्वीरें सुहाना खान द्वारा स्कूल में खेले गए एक प्ले की थी, जिसमें सुहाना ने अभिनय किया था। सुहाना खान की इस शॉर्ट क्लीपिंग को देखकर अभिनेत्री शबाना आजमी उनके बॉलीवुड करियर को लेकर भविष्यवाणी की और ट्विटर के जरिए कहा है कि, ‘सुहाना खान एक अच्छी एक्टर होंगी। मैंने सुहाना की एक्टिंग की शॉर्ट क्लीपिंग देखी जो बहुत अच्छी थी।’ इसके बाद जबाव देते हुए शाहरुख ने ट्विट किया कि, बहुत अच्छी बात है कि यह आपने कहा और यह यंगस्टर्स के लिए बहुत बडा एचीवमेंट है कि आपने ऐसा कहा। ज्ञातव्य है कि पिछले साल स्कूल प्ले में सुहाना ने परफॉर्म किया था जिसकी क्लीपिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अर्जुन कपूर ने 'की एंड का' के पूरे 7 साल होने का मनाया जश्न, करीना के साथ पोस्ट की तस्वीर
रैपर बादशाह की प्ले लिस्ट में 'घोड़े पे सवार', 'मान मेरी जान' शामिल
ड्रेसिंग सेंस को लेकर उर्फी जावेद ने माफी मांगी, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope