मुंबई। गायक शान ने अपने आगामी पंजाबी ट्रैक से रविवार को कुछ झलकियां पेश कीं, जिसका नाम 'यकीन' है। गायक का कहना है कि ये गीत उनके दिल के करीब है। शान अपना गीत 5 फरवरी को रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गायन के अलावा, शान ने पंजाबी ट्रैक को कंपोज भा किया है। उनका मानना है कि यह अपने आप में विश्वास और अच्छे में विश्वास का एक महत्वपूर्ण संदेश देता है।
शान ने कहा, "यकीन- ऐसा संगीत है, जो मेरे दिल के करीब है। कोई अच्छा संदेश बांटने वाले गाने हमेशा खास होते हैं और हमने बस यही करने की कोशिश की है। प्यार में विश्वास और खुद पर विश्वास, ये चीजें ही यकीन को खास बनाती हैं।"
संगीत वीडियो में 'यकीन' पंजाबी अभिनेता पीहू शर्मा और जिमी शर्मा हैं।
'तन्हा दिल' के हिटमेकर ने गाने के मोशन पोस्टर को साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है।
शान ने कैप्शन में लिखा, "इस विश्वास के साथ कि किसी दिन सबकुछ ठीक हो जाएगा। यकीन 5 फरवरी को विशेष रूप से मेरे यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा।" (आईएएनएस)
महज 24 घंटे के अंदर 1.2 करोड़ लोगों ने देखा कमल हासन की 'विक्रम' का दमदार ट्रेलर
जुबिन नौटियाल का 'डियर दिया' का नवीनतम ट्रैक 'मन उड़ा उड़ा जाए' हुआ वायरल
गौहर खान का नया म्यूजिक वीडियो 'खैर करे' रिलीज, पति संग करती दिखीं रोमांस
Daily Horoscope