नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे का मानना है कि यौन उत्पीडऩ सिर्फ ग्लैमर व शोबिज की दुनिया में ही नहीं बल्कि हर दूसरे घर में होता है। राधिका ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, ‘‘यौन उत्पीडऩ हर दूसरे घर में होता है, इसलिए यह सिर्फ फिल्म उद्योग का हिस्सा नहीं है। भारत सहित दुनिया में हर जगह बाल दुव्र्यवहार, घरेलू हिंसा होता है।’’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि यह हर क्षेत्र या घर में कुछ स्तर पर या अन्य स्तर पर होता है, जिसे समाप्त करने की जरूरत है। अभिनेत्री ने जोर देते हुए कहा कि यौन उत्पीडऩ का शिकार सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष, छोटे बच्चे और हर कोई होता है। लोग अपने प्रभाव का इस्तेमाल हर स्तर पर करते हैं। राधिका ने कहा कि इसे बदलने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इसकी शुरुआत ‘नहीं’ कहने से होती है, चाहे आपकी महात्वकांक्षा कितनी भी बड़ी क्यों न हो। आपको इस बारे में बहादुर बनने और खुद की प्रतिभा पर भरोसा करने की जरूरत है। ‘नहीं’ कहें और बोलना शुरू करें क्योंकि अगर कोई एक शख्स बोलता या बोलती है तो उनकी कोई नहीं सुनने वाला, लेकिन अगर 10 लोग बोलते हैं, तो और लोग उनकी बातें सुनेंगे।’’
फिल्म ‘फोबिया’ की अभिनेत्री एमटीवी के आगामी डिजिटल शो ‘फेम-इस्तान’ में मेंटर के रूप में नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि लोगों के काम करने के लिए और ज्यादा नियोजित पेशेवर मंच होने चाहिए। हॉलीवुड के मशहूर निर्माता हार्वे वाइंस्टीन के ऊपर यौन उत्पीडऩ के कई आरोप लगने के बाद यौन उत्पीडऩ को लेकर बहस छिड़ गई है।
तमन्ना भाटिया ने वर्कआउट मोटिवेशन वीडियो शेयर की
खुशकिस्मत हूं कि मुझे सशक्त महिला किरदारों वाली फिल्में मिली : रानी मुखर्जी
वरुण धवन ने नताशा से शादी की पहली तस्वीर साझा की
Daily Horoscope