ईशा देओल ने अपनी गोद भराई की रस्म के साथ ही अपने पति भरत तख्तानी से दूसरी बार शादी की। दरअसल, ईशा का कहना है 2012 में जब उनकी शादी हुई तब उनकी मां हेमा मालिनी ने तिरुपति से पंडितों को बुलाकर इस मांगलिक कार्य को संपन्न किया था। पर वो सभी पंडित तमिल बोल रहे थे और उनकी परिवार और दोस्तों को कुछ भी समझ नहीं आया। इसलिए उन्होंने फिर से सिंधी रीती रिवाज से शादी की। मुंबई के हरे कृष्ण हरे रामा मंदिर में ईशा की गोद भराई के साथ ही उनके विवाह समारोह का आयोजन किया गया। क्योंकि भरत सिंधी हैं इसलिए इस बार सभी कार्यक्रम को सिंधी पारंपरिक तरीके से मनाया गया। इस मौके पर ईशा और भरत शादी के जोड़े में नजर आए और उन्होंने पवित्र अग्नि के तीन फेरे लिए। इस फंक्शन में जया बच्चन, रश्मि ठाकरे, डिंपल कपाडिया भी नजर आई। फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला ने ईशा और भरत के ड्रेस को डिजाईन किया। नीता खुद भी सिंधी हैं और इसलिए सिंधी ट्रेडिशनल आउटफिट की उन्हें अच्छी समझ है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'द भूतनी' का नया गाना 'तारारारा' रिलीज, पलक और सनी के डांस मूव्स मजेदार
मोनालिसा ने पेरेंट्स को गिफ्ट की 11 लाख की कार, कहा- 'उनकी एक और इच्छा पूरी हुई'
दीप्ति नवल ने दिखाई कश्मीर की पहली यात्रा की झलक, बोलीं- ‘आतंकी हमले से दुखी हूं’
Daily Horoscope